छात्र मौत मामले में कवरेज से नाराज पूर्व छात्रो द्वारा पत्रकारो को धमकाने का मामला
जनवक्ता ब्यूरो, सुंदरनगर
पिछले दिनो बाल आश्रम डेहर में हुई मारपीट व पीजीआई में हुई 11 वर्षीय बच्चे की मौत मामले को लगातार उजागर कर रहे पत्रकारो को फोन,व्हाट्सएप्प व सोशल मिडिया पर धमकिया देने के मामले में पुलिस कण्ट्रोल रूम शिमला द्वारा क्रमाक 707 के तहत शिकायत दर्ज कर
बीएसएल थाना सुंदरनगर व डीएसपी सुंदरनगर को छानबीन हेतू प्रेषित की थी। जिस पर पुलिस ने आगामी कार्रवाही करते हुए एक दर्जन के करीब पूर्व छात्रो के नंबर ट्रेस कर उन्हें थाने में तलब होने के निर्देश दिए ।जिस पर बाल आश्रम डेहर के कुछ पूर्व व मौजुदा स्टूडेंट प्रबन्धन सहित कॉलोनी थाने पहुचे।जहा पर पुलिस अधिकारियो के समक्ष शिकायत कर्ता से लिखित माफ़ी मांगने व भविष्य में ऐसी कोई हरकत ना करने व प्रबन्धन द्वारा आश्वाशत किए जाने कि सभी बच्चों को निर्देश दे दिए गए है कि कोई भी भविष्य में ऐसी कोई गैर जिम्मेदारना हरकत नही करेगा।जिस पर सबंधित पत्रकारो ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए व माफ़ी मांगे जाने पर शिकायत पर आगामी कार्रवाही ना किए जाने का निर्णय लिया ।
मामले की पुष्टि करते हुए बीएसएल थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षो के ब्यान कलमबद्ध कर लिए गए है और प्राथी भी आगामी कार्रवाही नही चाहते है ।जिसके चलते कोई एफआईआर दर्ज नही की गई है।