पहली बार देखने को मिला कि केंद्र सरकार के प्रति प्रो इनकंबेंसी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोकसभा चुनाव सातवें चरण की ओर अग्रसर है और इस समय पूरे देश में मोदी सुनामी नजर आ रही है तथा जनता ने मन बना लिया है कि एक तरफा फैसला करके नरेंद्र मोदी को पुनः भारत का प्रधानमंत्री बनाया जाए । यह बात केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखने को मिला है कि अब तक हुए सभी लोकसभा चुनावों के चरणों में जनता फिर से मोदी को प्रधानमंत्री देखने के लिए वोट कर चुकी है । उन्होंने कहा कि यह पहली बार देखने को मिला है कि केंद्र सरकार के प्रति प्रो-इनकंबेंसी है क्योंकि पिछले 5 वर्षों में देश सशक्त हुआ है । भ्रष्टाचार मुक्त हुआ है तथा राष्ट्रवाद समग्र विकास आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस का होना यह दर्शा रहा है कि मोदी सरकार के 5 साल भी बेहतरी से गुजरे। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना रही हो केंद्र सरकार देश के अंतिम व्यक्ति के लिए वचनबद्ध है और यह पहली बार देखने को मिला है कि भारत की राजनीति में विकासवाद हावी है और उसने जातिवाद को काफी पीछे छोड़ दिया है ।उन्होंने कहा इस समय स्वास्थ्य के क्षेत्र में 55 करोड़ लोगों को कवर करने वाली आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बेहतर योजना साबित हुई है जिसमें अब तक 25000 करोड रुपए व्यय हो चुके हैं ।
हिमाचल मुख्यधारा में विकास में आगे आया
हिमाचल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल मुख्यधारा में विकास में आगे आया है । एम्स का काम तेज गति से चल रहा है। वन भूमि से अब स्वीकृति मिल गई है और यह 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा । उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार की कार्य के प्रति प्रतिबद्धता देखी जा सकती है कि प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों को पहले ही साल में मान्यता मिल गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री व सांसदों द्वारा किए गए कार्य भी जनता में अपनी छाप छोड़े हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में पहली बार जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए एक तरफा माहौल बना
उत्तर प्रदेश की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले छह चरण एकतरफा हुए हैं अब सातवां चरण भी एकतरफा होगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में पहली बार जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के लिए एक तरफा माहौल बना है । उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी चारों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जीतेंगे और मोदी एक बार फिर से केंद्र में प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वह मोदी को मजबूत करने के लिए मतदान करें । पत्रकार वार्ता में विधायक सुभाष ठाकुर, बिलासपुर सदर के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ,पार्षद चमन गुप्ता तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वतंत्र संख्यान भी उपस्थित रहे।