साध्वी प्रज्ञा के शहीदों के नाम पर दिए गए बयान पर रामलाल ठाकुर का बीजेपी पर हमला
कहा, भाजपा ने चुनाव में सैनिकों की शहादत को वोट बैंक में बदलने का किया प्रयास
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाया है कि भाजपा पर सैनिकों व शहीदों के नाम पर राजनीतिक ड्रामा कर रही है। मात्र वोटबैंक के लिए शहीदों के नाम का प्रयोग किया जा रहा है, जबकि शहीदों व शहीद परिवारों का तो दिल से सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने मंगलवार को ऊना जिला के कुटलैहड़ हलके के लठयाणी, दोघी, समलाड़ा, खैरियां, रायपुर मैदान, ऊना सदर हलके के जखेड़ा, देहलां, बडैहर, नंगड़ा, अजौली, संतोषगढ़ व ऊना में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में केंद्र सरकार पर कड़े प्रहार किए। उन्होंने भाजपा पर शहीदों और शहीद परिवारों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सैनिकों और शहीदों के सम्मान करने का ड्रामा कर रही है, जबकि भाजपा ने शहादत और सैनिकों को मात्र वोट बैंक का माध्यम बना रखा है। रामलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा शहीदों का कितना सम्मान करती है इसका अंदाजा भाजपा नेत्री साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयान से लगाया जा सकता है। जिसमें मुंबई आंतकी हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को देशद्रोही तक करार दे डाला था। जिससे साफ होता है कि भाजपा की शहीदों के प्रति क्या मानसिकता है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र वीर सैनिकों और शहीदों की भूमि है। यहां से जहां देश के लिए सैकड़ों जवान दिए वहीं कई जवानों ने देश के लिए शहादत दी। ऐसे में यहां के लोग किसी भी सूरत में भाजपा को माफ नहीं कर सकते हंै। वहीं उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में हुए शहीदों सैनिकों के नाम पर भी भाजपा अपने वोट बैंक की रोटियां सेंक रही है। जिसका बाकायदा एक ऑडियो और वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें भाजपा नेता इस मुद्दे को वोट में बदलने की बात कर रहे थे। रामलाल ठाकुर ने कहा कि वन रैंक वन पेंशन में भी कई खामियां हैं, लेकिन उसे केंद्र सरकार पांच साल में दूर नहीं कर पाई है। जिससे साफ है कि भाजपा सेना के जवानों, पूर्व सैनिकों और शहीदों को केवल और केवल वोट बैंक का माध्यम मानती है। लेकिन लोग अब सब समझ गए हैं। लोग अब भाजपा के झूठे वायदों में आने वाले नहीं हैं।
सांसद को जनता की इतनी ही चिंता तो यहां आकर क्यों नहीं रहते
रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर पर जमकर हमला बोला है। सांसद का परिवार दिल्ली में रहता है। यदि उन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की बड़ी चिंता है तो फिर यहां आकर क्यों नहीं रहते? उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद विदेशों में खूब मौजमस्ती करते रहे और और हमीरपुर की जनता विकास को तरसती रही है। अब किस मुंह से वोट मांगने जनता के बीच जा रहे हैं।
बोले कहां गए 2014 के मुद्दें
रामलाल ठाकुर ने भाजपा से सवाल उठाया है कि 2014 के मुद्दें कहां गए? कितने युवाओं को रोजगार दिया? कश्मीर में धारा 370 पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया गया? काला धन विदेशी बैंकों से कितना आया, महंगाई क्यों कम नहीं हो रही है। पेट्रोल और डिजल को जीएसटी के दायरे में क्यों नहीं लाया गया। इस संबंध में केंद्र सरकार और भाजपा के नेता क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं।
बुधवार को सुजानपुर में रोड शो करेंगे रामलाल
रामलाल ठाकुर बुधवार को सुजानपुर में रोड शो करेंगे। सुबह साढ़े नौ बजे से लेकर साढ़े बारह बजे तक रोड शो होगा और इसके बाद धर्मपुर हलके के दौरे पर जाएंगे जहां घनाला, रवाड़ा, सोहर, दतवाड़, संधोल, नेरी, कोठूआ, झंगी व बल्याणा में नुक्कड़ सभाए करेंगे।