अपने 35 साल के राजनैतिक जीवन की एक उपलब्धि बताएँ रामलाल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी का अमेठी और सोनिया गांधी रायबरेली लोकसभा क्षेत्र भी विकास व सुविधाओं के मामले में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के आगे कहीं नहीं ठहरता और आए दिन अखबारों में बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेताओं को हमीरपुर के विकास पर टिप्पणी करने की बजाए अमेठी और रायबरेली के दर्शन कर आने चाहिए । हो सकता है कि उन्हें अपने शीर्षस्थ नेताओं के हलकों का सूरते हाल देखकर खुद ही शर्म आ जाए। आज यहां मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा के केंद्र में ज्यादातर समय सत्तासीन रहने के बावजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र पिछड़ेपन के शिकार हैं और वहां मतदाताओं को हर बार गांधी परिवार की विरासत के नाम पर भावनात्मक रूप से छला गया है लेकिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में विकास धरातल पर दिखता है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में तो पूर्व कांग्रेस सरकार ने विकास के प्रोजेक्ट धरातल पर उतारने में बार बार अड़ंगे लगाए लेकिन रायबरेली व अमेठी में कांग्रेस के हाथ किसने बांध रखे थे। उन्होंने कहा केंद्र में कांग्रेस की सरकार लगातार 10 साल सत्तासीन रही और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के यह दोनों लोकसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ेपन का शिकार रहे लेकिन हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र आज देश के प्रगतिशील और विकसित लोकसभा क्षेत्रों में अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर विकास के रंग बिखरे हुए हैं जिन्हें देखकर कांग्रेसियों की नींद हराम है। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाले सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में विकास के नए मील पत्थर स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा अगर बिलासपुर जिला की ही बात करें तो बिलासपुर में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज किसने खुलवाया और एम्स अस्पताल केंद्र से कौन मंजूर करवा कर लाया, यह सब किसी से छिपा हुआ नहीं है और बिलासपुर जिला के लोग यह भी भलीभांति जानते हैं कि इन दोनों महत्वाकांक्षी प्रोजेकटों को धरातल पर उतारने में प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बाधाएं खड़ी करती रही और कौन नेता इस अन्याय में भागीदार बना रहा। उन्होंने कहा हमीरपुर जिला में मेडिकल कॉलेज किसने खुलवाया, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य क्षेत्र का हब किसने बनाया और इस हलके में रेल सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करने के साथ-साथ देश के अग्रणी शिक्षा संस्थान इस संसदीय क्षेत्र में कौन लेकर आया यह इस संसदीय क्षेत्र का बच्चा-बच्चा जानता है । अनुराग ठाकुर ने कहा कि लंबे समय तक देहरा में जिस केंद्रीय विश्वविद्यालय की राह में पूर्व कांग्रेस सरकार ने रोड़े अटकाए, आखिरकार उस केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेडकर के हाथों रखवा कर उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह जो ठान लेते हैं , उसे करके दिखाते हैं। यह संस्थान क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा और मेधावी विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा। इससे ना केवल विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा हासिल होगी बल्कि क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा अनुराग ठाकुर के ने कहा कि एक सांसद होने के नाते उनके खाते में एक और बड़ी उपलब्धि यह भी दर्ज है कि उन्होंने अपने इमानदार प्रयासों से ज़िला बिलासपुर में 150 करोड़ की लागत से बनने वाले हाइड़्रो इंजीनियरिंग कालेज का शिलान्यास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से करवाया , जिसका कार्य प्रगति पर है। यही नहीं , उन्होंने ऊना में 300 करोड़ की लागत से भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी ट्रिपल आईटी भी मंजूर करवाया, जिसका अपना भवन तैयार होने तक एनआईटी हमीरपुर में कक्षाएं भी चल रही हैं। अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह कोई कम महत्वपूर्ण उपलब्धि नहीं है कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में इस अवधि के दौरान 5 केंद्रीय विद्यालय खुलवाए व 6 नए केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की प्रक्रिया शुरू करवाई। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि 35 साल के राजनीतिक जीवन की उपलब्धियों के नाम पर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल का रिपोर्ट जीरो है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने ही कांग्रेस प्रत्याशी पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाए हैं और कांग्रेस प्रत्याशी उन नेताओं पर मानहानि का केस करने का हौसला नहीं दिखा पाए हैं, जिससे साबित होता है कि भ्रष्टाचार के साथ उनका कोई ना कोई नाता जरूर है।अनुराग ठाकुर ने कहा एक तरफ़ इनके राष्ट्रीय नेता देश के सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं,सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करते हैं तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा में एक ईंट शहीद के नाम जैसे कार्यक्रम पर प्रश्न खड़ा करते हैं।जनता के पैसे से बनने वाले शहीद स्मारक में भ्रष्टाचार होने की बात कहते हैं। इससे कांग्रेस प्रत्याशी की मानसिकता का पता चलता है। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नैना देवी विधानसभा में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा के साथ डेढ़ दर्जन से ज़्यादा जनसभाओं को सम्बोधित किया।