• Wed. Nov 27th, 2024

मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

Byjanadmin

May 14, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत रिटर्निंग अधिकारियों] जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के साथ चुनाव तथा मतगणना सम्बन्धित तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें इस सम्बन्ध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए मतदान केन्द्रों तक सड़क सुविधा एवं रखरखाव के अलावा मूलभूत व अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए। देवेश कुमार ने बैठक में वैबकास्टिंग] ईलैक्ट्रॉनिक सिस्टम के माध्यम से भेजे जाने वाले मतपत्र (ईटीपीबीएस)]डाक मतपत्रों की गणना के बारे में भी विस्तृत चर्चा की तथा इस सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । बैठक के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला शिमला के राजकीय महाविद्यालय धामी में स्थापित आदर्श मतगणना केन्द्र का दौरा किया तथा वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी.के.रतन] दलीप नेगी के अतिरिक्त भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड तथा सीमा सड़क संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *