जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा है कि जन समर्थन न मिल पाने की वजह से अपने चुनाव अभियान को हिचकोले खाते हुए और सांसद अनुराग ठाकुर की उपलब्धियों को जमीनी स्तर पर देखकर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल के पसीने छूट रहे हैं और हताशा व निराशा के आलम में वे दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं लेकिन इस क्षेत्र का प्रबुद्ध मतदाता उनकी नकारात्मक राजनीति में आने वाला नहीं है। आज यहां जारी एक बयान में विधायक राजेंद्र गर्ग ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर की लगातार चौथी बार शानदार जीत तय है और इस संसदीय क्षेत्र के सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें भारी बढ़त हासिल होगी। उन्होंने कहा कांग्रेस प्रत्याशी को तो अपने ही जिला में अपनी ही पार्टी के नेताओं का साथ नहीं मिल रहा है और कांग्रेस जनों द्वारा उन पर लगाए गए आरोप ही उनका पीछा नहीं छोड़ रहे। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि ठाकुर रामलाल के पास अपने समूचे राजनीतिक कैरियर के दौरान की एक भी उपलब्धि ऐसी नहीं है जिसे दिखा कर वह जनता से वोट मांग सकें। उन्होंने कहा इन लोकसभा चुनावो में सबसे बड़ा मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच वर्ष का कार्यकाल है जो हर पक्ष से बेमिसाल रहा है, जिसमें देश मजबूत राष्ट्र के रूप में पूरी दुनिया में पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में अनुराग ठाकुर के पक्ष में चल रही लहर का कहर कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर रामलाल पर एक बार फिर से भारी पड़ने वाला है और चौथी बार उनकी लोकसभा चुनाव में हार तय है।