मोदी ने सीबीआई को कठपुतली बना कर रख दिया
मैं यहां चौकीदार को निपटाने आया हूं
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी के नेता तथा पंजाब सरकार में मंत्री और स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस अंदाज में अपना भाषण दिया उससे एकदम माहौल कांग्रेस में हो गया। नवजोत सिंह सिद्धू ने बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बिलासपुर में जनसभा में कहा कि मैं यहां चौकीदार को निपटाने आया हूं और मोदी को खड़काने आया हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि दो करोड़ नौकरियां मिलेंगी। नौकरी तो मिली नहीं पर लाखों लोग बेरोजगार जरूर हो गए। कांग्रेस नेहरू और गांधी की पार्टी है। जब मोदी झूला झूल रहे थे तो उस समय भाखड़ा डैम बन गया था। देश में आईआईटी व आईआईएम बन चुके थे। सिद्धू ने कहा कि जब गुजरात में गोधरा कांड चल रहा था तो दिल्ली की मुख्यमंत्री दिल्ली में मेट्रो ट्रेन चला रही थीं। उन्होंने कहा कि जिस सरकार में पेट्रोल के दाम 37 रुपये हैं जबकि टैक्स 47 रुपये लिया जा रहा है। ऐसे में देश की हालत क्या चल रही है, अंदाजा लगाया जा सकता है। सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश को धर्म और जाति के नाम पर बांट रहे हैं। हालत यह है कि मोदी ने सीबीआई को कठपुतली बना कर रख दिया है। देश के जजों को भी पत्रकार वार्ता करनी पड़ रही है। पिछले पांच सालों में भारत पर 32 लाख करोड़ का कर्जा खड़ा हुआ है। सिद्धू ने कहा कि मोदी के राज में बीएसएनएल तबाह हो चुकी है। जबकि रिलायंस कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए लाखों कर्मचारियों की नौकरी को दांव पर लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी अंबानी और अदानी जैसे बड़े घरानों के चौकीदार हैं जिनके घर के बाहर वह खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चौकीदार थे तो कैसे नीरव मोदी आदि करोड़ों रुपये लेकर भाग गए। इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू का लूणो हेलीपैड पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में जिला बिलासपुर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विकास ठाकुर, सदर कांग्रेस के अध्यक्ष तेजस्वी शर्मा, कांग्रेस पार्टी के नेता उपस्थित थे ।
अपनी हार निश्चित देखकर अब वह गली गली घूम रहे अनुराग : विकास ठाकुर
बिलासपुर में अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष विकास ठाकुर ने कहा कि अपने कार्यकाल में सांसद अनुराग ठाकुर के दर्शन बिलासपुर वासियों को नसीब नहीं हुए लेकिन अपनी हार निश्चित देखकर अब वह गली गली घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस पार्टी को समर्थन देकर रामलाल ठाकुर व सांसद बना कर संसद में भेजना है। इससे पहले महिला कांग्रेस नेत्री अंजना धीमान, पूर्व विधायक डॉक्टर बाबू राम गौतम तथा डॉक्टर राम किशोर, जिला परिषद सदस्य सावित्री गौतम, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेक कुमार तथा अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में भाजपा को जुमलेबाजी पार्टी बताते हुए कहा कि इस बार देश की जनता राहुल को प्रधानमंत्री देखना चाहती है।