• Wed. Nov 27th, 2024

बंगाल में लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव आयोग को उचित निर्देश दिए जाएं

Byjanadmin

May 15, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश ने राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि बंगाल में लोकतंत्र को बचाने के लिए और लोकसभा चुनाव निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग को उचित निर्देश दिए जाएं। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को दंडित किया जाए और बंगाल में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं की जान व माल की हिफाजत की जाए । इस ज्ञापन में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को मिल रहे भारी जनसमर्थन से ममता बनर्जी व तृणमूल कांग्रेस इतनी बौखला गई है कि वे हिंसा भड़काने पर उतारू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर कोलकाता में रोड शो के दौरान हुए कातिलाना हमने से उनकी जान भी जा सकती थी लेकिन बंगाल पुलिस और चुनाव आयोग का पुलिस पर्यवेक्षक मूकदर्शक बना रहा। भारतीय जनता पार्टी ने इस कायराना हमले की घोर निंदा की है ।ज्ञापन में कहा गया है कि तृणमूल सरकार द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया इससे लग रहा है कि चुनाव आयोग सोया हुआ है और बंगाल प्रांत में निष्पक्ष चुनाव करवाने में नाकाम साबित हो रहा है। इस प्रतिनिधिमंडल शिमला के विधायक सुरेश भारद्वाज भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *