जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में राजनैतिक रूप से परिपक्व और चुनावी राजनीति से अपने आप को पूर्णतया सूचित बनाए रखने वाले बिलासपुर सदर विधान सभा क्षेत्र के तेजतर्रार कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा है कि न जाने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर किस दुनिया में रह रहे हैं ,क्यूँ कि उनके इस वक्तव्य से हास्यास्पद अधिक और कोई बात नहीं हो सकती जिसमें उन्होने कहा है कि इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश में लड़ाई वास्तव में चुनाव जीतने की नहीं बल्कि भाजपा द्वारा अधिक से अधिक मार्जिन बढ़ाने की है | बंबर ठाकुर ने आश्चर्य व्यक्त किया कि लगता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तरह बड़ी बड़ी गप्पें और डींगें हाँकने की आदत सी बना ली है क्यूँ कि वे आए दिन उसी प्रकार आसमान छू लेने जैसी बड़ी बड़ी गप्पें फेंक रहे हैं , जिस प्रकार की डींगें हांक कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आप को सारे भारत भर के मीडिया में शीर्ष पर बनाए रखने का अभियान चलाये रखा है |
बंबर ठाकुर ने कहा कि जयराम ठाकुर तो प्रकांड ज्योतिषी बने हुए मुख्यमंत्री के पद के साथ साथ भविष्यवाणी करने की भूमिका भी निभा रहे हैं क्यूँ कि वे कभी दावा कर देते हैं कि हिमाचल प्रदेश की सारी जनता ने मोदी को दोबारा प्रधान मंत्री बनाने का कोई मन बना लिया है और कभी यह दावा कर देते हैं कि कांग्रेस पार्टी उग्रवादियों के साथ मिली हुई है याफिर उनकी विरोधी पार्टी वीर सैनिकों का अपमान कर रही है याकि कांग्रेस पार्टी ने जो भी कोई कथित पाप किये हैं ,उन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी या भाजपा इस संसदीय क्षेत्र में जीत का डबल चौका लगाएगी या लोगों ने अपने बच्चों का नाम ” पप्पू ” रखना बंद कर दिया है अथवा प्रदेश के कांग्रेस के नेता भी मोदी की तुलना राहुल गांधी से करते हुए शर्माते हैं आदि आदि | बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री को सावधान करते हुए कहा कि चुनाव तो 19 मई को समाप्त हो जाएँगे ,इसलिए उन्हें इस चुनाव में अपनी छवि को सारे हिमाचल प्रदेश में एक गपोड़ शंख मुख्यमंत्री के रूप में बनाए रखने के प्रयास जारी रखने चाहिए क्यूँ कि उनकी यही अच्छी भली छवि उनके मुख्यमंत्रित्व काल के शेष बचे कोई साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में उनके इस महत्व को बढ़ाने की सामर्थ्य रखती है | बंबर ठाकुर ने कहा कि आश्चर्य है कि मुख्यमंत्री को आंतरिक विघटन तथा व्यक्तिवादी गृह युद्ध अपनी विरोधी कांग्रेस पार्टी में ही दिखाई देता है ,किन्तु अपनी पार्टी भाजपा में नहीं | जबकि सच्चाई यह है कि इस समय चुनाव की इस कठिन बेला में भी भाजपा के नेताओं के मध्य आंतरिक युद्ध हर गली ,मोहल्ले व गांवों – गांवों में स्पष्ट देखने को मिल रहा है | उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ भी बोलने से पहले उसके तथ्यों की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं के विरुद्ध कि जा रही अनाप शनाप बयानबाजी तुरंत बंद करनी चाहिए |