• Wed. Nov 27th, 2024

कांग्रेस प्रत्याशी के आरोप उनकी हताशा का प्रतीक : जीत राम कटवाल

Byjanadmin

May 15, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीत राम कटवाल ने कहा है कि इस बार का लोकसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के लिए आत्ममघती साबित होगा क्योंकि तीन चुनाव हारने के बाद वह इस लोकसभा सीट पर हार का चौका लगाएंगे। उन्होंने कहा कि अपनी जनसभाओं में ठाकुर रामलाल आजकल बड़े-बड़े बयान दे रहे हैं लेकिन उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि अगर वह इस लोकसभा क्षेत्र में इतने ही लोकप्रिय हैं तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी द्वारा उन्हें तीन बार टिकट दिये जाने के बावजूद इस लोकसभा सीट पर हार की हैट्रिक क्यों लगाई। उन्होंने कहा सच्चाई तो यह है कि ठाकुर रामलाल को कांग्रेस के आला नेताओं का ही बरद्धस्त हासिल नहीं है और कांग्रेस पार्टी के भीतर अलग-अलग नावों में सवार होने के कारण कोई भी कांग्रेस नेता उन पर भरोसा नहीं कर रहा। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाने से पहले ठाकुर रामलाल को यह बताना चाहिए कि उन्होंने बतौर मंत्री अपने जिला और अपने संसदीय क्षेत्र को विकास के कौन से तोहफे दिए और सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा केंद्र से स्वीकृत करवाएं गए विकास प्रोजेक्टों को धरातल में उतारने के लिए कितनी अड़चने लगाई। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने विधानसभा क्षेत्र में ही विकास नहीं करवा पाया हो, उससे इस संसदीय क्षेत्र का विकास करवाने की कल्पना करना भी बेकार है। उन्होंने ने कहा कि पूरे संसदीय क्षेत्र के अगर बात छोड़ भी दी जाए तो श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस प्रत्याशी की हालत खस्ता है। यही वजह है कि कांग्रेस प्रत्याशी की हवाइयां उड़ी हुई है और वह समझ नहीं पा रहे हैं कि अपने चुनाव प्रचार के दौरान अपने तरकश से वह कौन सा तीर निकालें।उन्होंने कहा कि आने वाली 23 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सरकार बनाएंगे और हिमाचल प्रदेश में चारों सीटे भाजपा जीतेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *