• Tue. Nov 26th, 2024

रामलाल ठाकुर ने रोड शो से धूमल के गृह क्षेत्र में दिखाई ताकत

Byjanadmin

May 15, 2019

सैकड़ों वाहनों के काफिले को देख दंग रह गए सुजानपुर के लोग

झूठ बोलने वाले प्रत्याशी को स्वीकार नहीं करेगी जनता: रामलाल ठाकुर

राजेंद्र राणा ने दी चुनौती, कार्यों का ब्योरा जनता को दे भाजपा प्रत्याशी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र सुजानपुर में रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा और हिमाचल कांग्रेस के सचिव युवा नेता अभिषेक राणा की अगवाई में निकाले गए इस रोड शो को देख कर लोग दंग रह गए। सैकड़ों वाहनों के काफिले ने सुजानपुर बाजार के अलावा पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान से पहले हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने प्रचार के शेष दो दिनों में जी-जान लगाते हुए बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के माध्यम से अपने पक्ष में मतदान की अपील लोगों से की, सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा एवं हिमाचल कांग्रेस सचिव युवा नेता अभिषेक राणा की अगवाई में इस रोड शो का आयोजन किया गया। सैकड़ों की तादाद में विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और विशेष रूप से युवाओं ने इस रोड शो में पहुंचकर रामलाल ठाकुर का हौंसला कई गुना बढ़ा दिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, रामलाल ठाकुर जिंदाबाद, राजेंद्र राणा जिंदाबाद के नारों से पूरा सुजानपुर विस क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। हालांकि रोड शो सुबह दस बजे शुरू होना था लेकिन अत्याधिक भीड़ के चलते यह डेढ़ घंटा देरी से शुरू हो पाया। रोड शो आरंभ होने से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवार देश के सर्वोच्च न्यायालय में झूठ बोलने के बदले पूरे देश के सामने माफी मांग चुका है और जो उम्मीदवार झूठ बोलता हो, उसे इस संसदीय क्षेत्र की जनता कभी माफ नहीं करेगी और न ही उसके पक्ष में मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि न तो देश में मोदी की लहर है और न ही सुनामी है, लेकिन यह बात तय है कि मोदी सरकार जाने वाली है और केंद्र में कांग्रेस सरकार आने वाली है। राम लाल ठाकुर ने सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा व युवा नेता अभिषेक राणा की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरीके से उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को एकत्रित करके रोड शो का आयोजन किया है उसको देख कर लगता है कि 2017 में जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल कि यहां से वापसी हुई थी, उसी प्रकार 2019 में उनके बेटे की भी घर वापसी तय है। उन्होंने राजेंद्र राणा को बेहतरीन नेता करार देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जो छाप क्षेत्र के लोगों के दिल में बनाई है, उसे कोई नहीं मिटा सकता। यही कारण है कि आज इस रोड शो में उमड़ा जनसैलाब इस बात की ओर इशारा करता है कि इस विधानसभा क्षेत्र की जनता भाजपा और यहां के भाजपा उम्मीदवारों से किस तरह त्रस्त है। क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार को हराकर एक आम साधारण कार्यकर्ता को विधायक के तौर पर अपनाया है। इस मौके पर विधायक राजेंद्र राणा ने भी भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने खुले मंच से चुनौती देते हुए कहा कि यदि उन्हें लगता है कि 15 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुछ किया है और अपने संसदीय क्षेत्र में कुछ ऐसा किया है जिससे यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हों तो वह अपने कार्यों की सूची जनता के सामने रखें ताकि दूध का दूध और पानी का पानी सब के सामने हो। रोड शो सुजानपुर ग्राउंड से शुरू होता हुआ सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करता हुआ देर शाम सुजानपुर में संपन्न हुआ। इस मौके पर सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनीष गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *