• Tue. Nov 26th, 2024

इस चुनाव में अपनों की अनदेखी का परिणाम भुगतेंगे अनुराग : सुरेश चंदेल

Byjanadmin

May 16, 2019

ऊना जिला के दौरे में सुरेश चंदेल ने सांसद पर किए तीखे प्रहार

कहा, ऊना का देहलां, हमीरपुर का अणू व बिलासपुर का कोठी गांव अभी तक गोद से नहीं उतरे

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कांग्रेस की प्रचार कमेटी के सहसंयोजक एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल ने सांसद अनुराग ठाकुर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को ठगने का आरोप लगाया है। चंदेल ने ऊना जिला में ऊना व कुटलैहड़ में चुनाव प्रचार के तहत विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए विकासात्मक मुददों पर सांसद की जमकर घेरेबंदी की। उन्होंने कहा कि इस बार जनता की अनदेखी करना सांसद को भारी पड़ेगा क्योंकि जनता ने उन्हें विश्राम देने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र की जनता की अनदेखी का परिणाम चुनाव में भुगतना पड़ेगा। सुरेश चंदेल ने कहा कि मोदी के नाम पर चुनाव लड़ा जा रहा है जबकि सांसद अपने अपने क्षेत्रों में विकास को लेकर कोई बात नहीं कर रहे। सिर्फ और सिर्फ मोदी की पीठ पर सवार होकर चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं क्योंकि जनता जागरूक है और सांसदों के कार्यों की परख के आधार पर ही वोट करेगी। उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अनुराग ठाकुर ने ऊना जिला के देहलां, हमीरपुर के अणू और बिलासपुर जिला के कोठी गांव को गोद ले रखा है, लेकिन अभी तक ये गांव गोद में ही हैं गोद से उतरे नहीं हैं। इन गांवों के विकास के लिए बड़ी बड़ी बातें दावे और वायदे करने वाले सांसद अपने कार्यकाल में एक धेले का काम तक नहीं करवा पाए। जब जनता विकास को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जबाव मांग रही है तो सांसद की ओर से कोई जबाव नहीं दिया जा रहा है। आखिरकार सांसद चुप क्यों हैं? सुरेश चंदेल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में लिए गए जनविरोधी निर्णयों के कारण बाबा रामदेव जैसे लोगों ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। चुनाव में बाबा रामदेव नदारद हैं। यही नहीं, पार्टी को अपने खून पसीने सींचने वाले वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया गया। यह जनता सब जानती और बखूबी समझती भी है। जीएसटी और नोटबंदी ने हालात बद से बदतर कर दिए। महंगाई की मार से निजात दिलाने के लिए किए गए दावे और वायदे हवा हवाई साबित हुए। जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। विदेशों से कालाधन वापस लाने और प्रत्येक नागरिक के खाते में पंद्रह पंद्रह लाख जमा करवाने का दावा भी छलाबा साबित हुआ। उन्होंने कहा कि केंंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। राफेल डील पर दुनिया भर में किरकिरी हुई है। चंदेल ने सांसद पर हमला करते हुए कहा कि पांच साल में अपनी एक भी उपलब्धि बताएं? भानुपल्ली-बिलासपुर रेल पर राजनीति करते रहे। तीन बार सांसद रहने पर भी आखिरकार रेल बिलासपुर क्यों नहीं पहुंच पाई? क्या चुनाव में ही इस सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रेल की याद आती है? जिस तरह सांसद दावा करते हैं कि बजट उपलब्ध है तो यदि बजट है तो फिर काम क्यों नहीं हुआ। जुमलेबाजी करने से विकास के कार्य नहीं होते सांसद जी। उन्होंने सांसद से सवाल उठाया कि आखिरकार बिलासपुर को क्या दिया। न झीलों का शहर बना और न ही जहाजों का अडडा बन पाया। हवा में बातें करने से कुछ नहीं होगा, धरातल पर काम करने की जरूरत है तभी जनता वोट देती है। उन्होंने कहा कि सांसद की कार्यप्रणाली से खफा जनता 19 मई को सबक सिखाएगी। अब सिर्फ दो दिन का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *