पीयूष पंडित बने हैड ब्वॉय
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में वीरवार को सत्र 2019—20 की विद्यार्थी परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। विद्यालय चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल एवं सह चेयरमैन श्रीमती सी० पी० लखनपाल ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। विद्यालय चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल ने छात्रों को अपनी जि़म्मेदारी को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर विद्यालय निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल, प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा सहित अकादमिक समन्वयक श्रीमती शशिबाला एवं श्रीमती कंचन लखनपाल एवं कक्षा नवीं से बारहवीं के सभी कक्षा अध्यापक तथा छात्र उपस्थित रहे। पीयूष पंडित ने हैड ब्वॉय एवं आँचल हैड गर्ल के रूप में शपथ ली। डिप्टी हैड ब्वॉय नमन पॉल और डिप्टी हैड गर्ल अमिषा रहे। कक्षा नवीं ‘अ’ से सृष्टि एवं कनिष्क वर्मा को कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में चुना गया वहीं कक्षा नवीं ‘ब’ से अरूंधति लखनपाल एवं अंश शर्मा, नवीं ‘सी’ से रिद्धी भटनागर एवं अरिंदम सिंह ठाकुर नवीं ‘डी’ से आकृति गुलाब एवं जश्र कंवर, दसवीं ‘अ’ से संचिता शर्मा एवं अभय सिंह पटियाल, दसवीं ‘ब’ से रिया कटोच एवं शौर्य ठाकुर, दसवीं ‘सी’ से मालती सोनी और अद्वित धीमान, गयारहवीं ‘अ’ से स्वास्तिका और उज्जवल, ‘ब’ से से वाहिनी और नितिश ‘सी’ से देवांशी और अखिल, ‘डी’ से रागिनी और ऋषभ, ‘ई’ से सुजल और अग्रिम कुमार, ‘जी’ से आम्या और सचित शारदा, ‘आई’ से खुशी और अनुज बारहवीं ‘अ’ से कनिष्ठा और ऋषभ राणा, ‘ब’ से ईशा और अनुज ठाकुर ‘सी’ से खुशी मिन्हास और आयूष, ‘डी’ से सुप्रज्ञ और नलिन शर्मा ‘ई’ से निकिता ठाकुर और चंदन, ‘जी’ से दीक्षा ठाकुर और चिन्मय गुप्ता, ‘आई’ से अनन्या डोगरा और अर्णव वैद्य को कक्षा प्रतिनिधि चुना गया। वहीं रमन सदन से दिया ठाकुर को कैप्टन और इप्शिता पांडे को वाईस कैप्टन चुना गया। भाभा से अभिमन्यु और खुशी, आर्यभट्टा से प्रतीक और कशिश तथा बोस से अन्विक्षा और इशिता चोपड़ा कैप्टन तथा वाईस कैप्टन चुने गए। रांउड स्क्वेयर के हैड एवं डिप्टी हैड इशिता शर्मा तथा तुषान माथुर चुने गए। रांउड स्क्वेयर डैमोक्रेसी हैड हर्ष, इंटरनेशनल हैड, अमन खेम्टा, पर्यावरण हैड ईनायत नेगी, एडवैंचर हैड— अन्वीक्षा, लीडरशिप हैड तथा सेवा हैड ज्योति को चुना गया। एन० एस० एस० हैड रॉयल ठाकुर तथा आशुतोष डढवालिया रहे। ए० फस०एस० हैड एवं डिप्टी हैड ईशा एवं सृज्या रहे। आई० ए० वाई० पी० हैड अर्चित सूद रहे। स्र्पोटस कैप्टन अनुज शर्मा तथा वाईस कैप्टन कौस्तुभ को बनाया गया। हॉस्टल कांउसिल कैप्टन मनीष नेगी तथा वाईस कैप्टन जतिन ठाकुर, लड़कियों में ईनायत नेगी तथा मेघल, हमीर हॉस्टल कैप्टन एवं वाईस कैप्टन शौर्य एवं वंश रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में सम्पन्न हुआ। उन्होंने छात्रों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित कर वर्ष भर के लिए शुभकामनाएं दीं।