• Fri. Nov 22nd, 2024

पुत्र की नाकामियों से धूमल भी नहीं मांग पा रहे वोट: रामलाल

Byjanadmin

May 16, 2019

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने कहा कि कहा कि अनुराग ठाकुर की नाकामियों के कारण प्रेम कुमार धूमल भी उनके लिए वोट नहीं मांग पा रहे हैं। जब लोग उनसे विकास पर चर्चा करते हैं तो वह केंद्र की योजनाओं को गिनाना शुरू कर रहे हैं, जबकि यह योजनाएं पूरे देश में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि अपनी औलाद के कारण ही धूमल चुनाव हारे थे और अब अपनी नाक बचाने के लिए वोट मांगने की औपचारिकता निभा रहे हैं।
राम लाल ठाकुर ने यह बात वीरवार को अपने तूफानी चुनाव प्रचार के दौरान घुमारवीं क्षेत्र में पत्रकारों से बात करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी पांच साल तक हवा में रहे और अब क्षेत्र की जनता से हवाई वादे करके उन्हें गुमराह कर रहे हैं। हैरानी तो इस बात की है कि उनके पिता भी अपने बेटे के पक्ष में खुलकर प्रचार नहीं कर पा रहे हैं, जनता उनसे हिसाब मांग रही है और उनके पास कोई उत्तर नहीं है। उन्होंने कहा कि धूमल असहाय हो गए हैं और इसका कारण है कि जब किसी की औलाद ही नालायक हो तो एक बाप क्या कर सकता है। धूमल के चुनाव हारने का भी यही सबसे बड़ा कारण रहा है। भाजपा प्रत्याशी मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन लोगों को पता है कि यहां मोदी नहीं आएगा और यहां तो रामलाल ही आएगा। आरोप लगाया कि मोदी ने देश की बर्बादी कर दी है और भाजपा का जहाज डूब रहा है।
वहीं, अनेक स्थानों पर आयोजित चुनावी सभाओं के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी राम लाल ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर को जमकर घेरा। उनके भाषणों में अनुराग ठाकुर और मोदी सरकार निशाने पर रही। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी सांसद निधि को ही खर्च नहीं कर पाए। इसका कारण यह है कि उन्होंने अधिकतर वक्त बाहर और हवा में बिताया और अब वही हवाई वादे इस क्षेत्र की जनता से कर रहे हैं। सांसद रहते हुए उन्होंने बिलासपुर जिला से जो भेदभाव किया है, वह जनता से छिपा नहीं है। हर जगह एम्स को वह अपनी उपलब्धि बता रहे हैं और जेपी नड्डा के समर्थक इसे नड्डा की बिलासपुर को देन बता रहे हैं, लेकिन भाजपा यह असलीयत छिपा रही है कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उनके प्रयासों से तत्कालीन सीएम वीरभद्र सिंह ने एम्स के लिए कोठीपुरा में भूमि उपलब्ध करवाई थी।
उन्होंने कहा कि बुधवार को बिलासपुर में आयोजित हुई कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू की चुनावी रैली से भाजपा के होश उड़ गए हैं। सिद्धू ने जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार को धोया और सरकार के पोतड़े खोल कर रख दिए, वह एक सच्चाई है, क्योंकि सिद्धू मंच से यह ऐलान कर चुके हैं कि यदि वह गलत बोल रहे हैं तो मोदी उन पर मानहानि का दावा क्यों नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बड़ा नेता बनाने का जो शगूफा छोड़ गए, उससे भाजपा में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। नड्डा समर्थकों को उनकी कुर्सी खतरे में दिखने लगी है, जिससे वह कभी नहीं चाहेंगे कि हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत हो। उन्होंने कहा कि अभी तक अनुराग ठाकुर अपने सीएम पिता का रौब दिखा कर चुनाव जीतते आए हैं, लेकिन अब उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनके पिता अब सीएम नहीं हैं और सुजानपुर की जनता ने उन्हें घर बिठा दिया है। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता यही हाल अब उनका भी करने के लिए तैयारी कर चुकी है।
रामलाल ठाकुर ने मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान करने की भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि वह पिछले कई वर्षों से भाजपा सांसद को झेलते आ रहे हैं, लेकिन इस बार उन्हें भी आजमा कर देखें। उन्होंने वादा किया कि वह संसद में अपने संसदीय क्षेत्र की हर समस्या को प्रमुखता से उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *