जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे शीर्षस्थ कांग्रेस नेताओं ने खुद को उत्तर प्रदेश में वोट कटवा पार्टी कहकर चुनाव परिणाम से पहले ही हार मान ली है और इन बयानों से साफ जाहिर होता है कि देश भर में चल रही मोदी की सुनामी से किस कदर कांग्रेस भीतर तक डरी हुई है।आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि इन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस हारी जी के सशक्त व ईमानदार नेतृत्व पर उंगली उठा रही है।अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस चुनावी जंग में पूरे देश में मोदी मोदी का नारा बच्चे बच्चे की जुबान पर गूंज रहा है और यह नारा जन आवाज बनने से कांग्रेस के होश फाख्ता हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सुबह और शाम के भाषणों में इतना फर्क है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता खुद ही चकरा जा रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी कहना क्या चाह रहे हैं। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी जैसे सशक्त नेतृत्व के आगे राहुल गांधी जैसा कन्फ्यूज्ड नेता किसी भी धरातल पर कहीं नहीं ठहरता और यही पीड़ा कांग्रेसियों को सता रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनसभाओं से आम आदमी दूरी बनाए हुए हैं जिससे कांग्रेसी हताश , परेशान और निराश है।अनुराग ठाकुर ने कहा”कांग्रेस पार्टी के लोकप्रियता का ग्राफ़ इतनी तेज़ी से गिरता जा रहा है कि ख़ुद इनका शीर्ष नेतृत्व मान चुका है कि कांग्रेस अब एक सीमांत(फ़्रिंज) पार्टी बनकर रह गई है।कांग्रेस ने इन चुनावों में बहुत पहले ही मान ली थी और अब देशभर में बेमन से हारी हुई लड़ाई लड़ रही है।प्रियंका गांधी कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ जगह ऐसे उम्मीदवार चुनाव के मैदान में उतारे हैं, जो बीजेपी का वोट काट सकें,ना की चुनाव में जीत हासिल कर सकें।कांग्रेस पार्टी का मनोबल तो इतना टूट चुका है कि उसे यह भी भ्रम है कि वह महागठबंधन का हिस्सा है भी या नहीं।देश में अगली सरकार बनाने का दावा करने वाली पार्टी यदि खुद को वोटकटवा कहे तो उसकी मजबूरी और उसकी असलियत को समझा जा सकता है” आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा”पिछले 3 दशकों से कांग्रेस पार्टी लगातार सिकुड़ती जा रही है और उसे इस बात का एहसास अच्छी तरह है।2009 के चुनाव को छोड़ दें तो नेहरू,इंदिरा राजीव के दौर की 300 से 400 तक सीटें जीतने वाली कांग्रेस राहुल प्रियंका की चौथी पीढ़ी के दौर में अब 30 से 40 सीटों की पार्टी बन चुकी है। कांग्रेस अब ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनती है जहाँ देश विरोधी गतिविधियाँ चलती है।ऐसे आयोजनों में राष्ट्रीय पार्टी नहीं बल्कि सीमांत और अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही पार्टियाँ जाती हैं।ख़ुद कांग्रेस नेताओं के बयान और उनके क्रिया कलाप बताते हैं कि इनका नेतृत्व हताश और निराश है।कांग्रेस ख़ुद मान चुकी है कि वो अब राजनीति में किनारे लग चुकी है।एक मुख्यधारा की और देश की सबसे पुरानी पार्टी अब भारतीय राजनीति में किनारे लग चुका संगठन है। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के नादौन विधानसभा में एचआरटीसी के चेयरमैन व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजय अग्निहोत्री के साथ सघन जनसम्पर्क किया।