कांग्रेस के पास अपना कोई नेता नहीं रहा है इसलिए वह चले हुए कारतूस को लेकर चुनाव मैदान में किसी तरह अपने आप को स्थापित कर रही
कांग्रेस पूरी तरह से टुकड़ों में बंट चुकी है और ना तो शीर्ष स्तर पर और ना ही निचले स्तर पर इसके नेता आपस में तालमेल बना पाए हैं
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा है कि भाजपा से नकारे हुए लोग कांग्रेस में जाकर मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ कर प्रधानमंत्री के खिलाफ जो बयान बाजी कर रहे हैं वह अत्यंत सोचनीय है भाजपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास अपना कोई नेता नहीं रहा है इसलिए वह चले हुए कारतूस को लेकर चुनाव मैदान में किसी तरह अपने आप को स्थापित कर रही है। ठाकुर ने कहा कि इस समय कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं है । बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक कांग्रेस मुद्दा विहीन हो चुकी है ऐसे में सिद्धू जैसे हास्य कलाकार को बुलाकर उटपटांग बयानबाजी करना शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों को लोग सिर्फ मनोरंजन की दृष्टि से देखते हैं । उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पूरी तरह से टुकड़ों में बंट चुकी है। और ना तो शीर्ष स्तर पर और ना ही निचले स्तर पर इसके नेता आपस में तालमेल बना पाए हैं। बिलासपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व विधायक पर उन्होंने लापता होने का आरोप लगाया कि ऐसे में उनका गायब होना कोई संकेत कर रहा है । उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस के नेता वीरभद्र सिंह भी अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं और हैरानी की बात है कि कांग्रेस के प्रत्याशी उनसे रैली करवाने में डर रहे हैं क्योंकि वह कुछ भी बोल देते हैं इसीलिए उन्हें कोई बुला नहीं रहा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक भी चलने वाली नहीं है क्योंकि जनता ने पूरी तरह से नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले लिया है । उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रचार बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक एकदम सटीक है और लोग कह रहे हैं कि हम सबूत मांगने वालों को नहीं बल्कि दुश्मन को जवाब देने वाले मजबूत सरकार को सत्ता में लाना चाहते हैं । उन्होंने बताया की हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से अनुराग ठाकुर बहुत अधिक मार्जिन से इस बार लोकसभा में पहुंचेंगे और प्रदेश की चारों सीटें भाजपा जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत करेगी। इस पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, प्रवक्ता आशीष ढिल्लों, हर्ष मेहता तथा विनोद भी उपस्थित रहे।