जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला बिलासपुर डॉक्टर प्रकाश चन्द दड़ोच के आदेशानुसार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला बिलासपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल में डेंगू दिवस के उपलक्ष में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कमल शर्मा उप प्रधानाचार्य रा.व.मा.पाठशाला बाल जिला बिलासपुर ने की। इस अवसर पर पाठशाला में भाषण प्रतियोगिता रैली तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तथा पाठशाला में डेंगू नियंत्रण तथा जागरूकता समिति का भी गठन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में लगभग 5 विद्यार्थियों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में सूजल शर्मा, नरेश कुमार तथा रघुवंशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि कमल शर्मा उप प्रधानाचार्य द्वारा नगद इनाम दिए गए। डेंगू जागरूकता रैली को डाॅ. निशान्त ठाकुर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रौड़ा ने रवाना किया। इस अवसर पर प्रवीण शर्मा स्वास्थ्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर ने विद्यार्थियों को डेंगू के कारण, इनक्यूबेशन पीरियड लक्षणों, बचाव तथा नियंत्रण व उपचार की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभारी एन.एस.एस. सुधीर गौतम, स्वास्थ्य पर्यावेक्षिका नर्गिस तथा मीरा देवी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता शान्ता पवार तथा अनीता व अंजू आशा सहित 140 विद्यार्थियों ने भाग लिया।