• Mon. Nov 25th, 2024

पंजाब यूनिवर्सिटी की यू॰जी॰प्रवेश परीक्षा में चाणक्य अकादमी के 33 छात्र सफल

Byjanadmin

May 16, 2019


जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
पी॰यू॰सी॰ई॰टी॰ (2019) स्नातक प्रवेश परीक्षा में चाणक्य अकादमी हमीरपुर के तैंतीस छात्रों ने बेहत्तर रैंक हासिल करते हुए सफलता हासिल की। संस्थान के षिवम शर्मा ने ऑल इंडिया स्तर पर उक्त परीक्षा मेें 95.6 परसैन्टाईल हासिल कर संस्थान का नाम रौषन किया। संस्थान के मयंक चन्देल ने भी 95.5 परसैन्टाईल हासिल कर संस्थान की ओर से दूसरा स्थान हासिल किया। मयंक चन्देल ने एन॰आई॰टी॰ में भी अपनी सीट सुरक्षित की है और अभी आई॰आई॰टी॰ की तैयारी में लगा है। संस्थान से ही पूजा धीमान ने 92.8 परसैन्टाईल लेते हुए तीसरा स्थान हासिल किया है। इसके अतिरिक्त आदर्ष शर्मा, शगुन, साहिल चौहान, प्रियांशी जैन, कुमार अभिनन्दन, रितिका राणा, सत्यम शर्मा, स्रीष्टी सृष्टि कटोच, अंजलि, ऋषभ, अनमोल, अक्षित, आंचल, आरती, नीनाक्षी ठाकुर, महीमा पुरी शाक्षी, आषुतोष, सुनीधि, षिभम मोहित चौहान, सौरभ ठाकुर, रोहित, अनीषी शर्मा, कार्तिकय, रचिता, विनय राणा, अमित शर्मा कषिष, आंचल शर्मा को मिलाकर कुल 33 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। यह आंकड़ा 50 से ऊपर जा सकता है क्योंकि बहुत सारे बच्चो के रोल नं॰ अभी उपलब्ध नहीं हैं।
यह सफलता संस्थान में प्रयासरत अध्यापकों एवं मार्गदर्शकों की मेहनत का नतीजा है जो दिन रात अपने विद्यार्थियों के लिए योजनाबद्ध तरीके से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं। इन्हीं रणनीतियों की वजह से कुछ दिन पूर्व आए जे॰ई॰ई॰ के नतीजों ने भी यह साबित किया है कि चाणक्य अकादमी इस समय हिमाचल प्रदेष में उच्चतम पायदान पर काबिज होकर परचम लहरा रही है। संस्थान के निदेषक डा॰ नवनीत शर्मा इन सफलताओं का श्रेय अध्यापकगण ई॰ मुनीष शर्मा, श्री विजय सिंह, श्री सुरेन्द्र सिंह, श्री हितेंद्र, ई॰ आशीष, श्री विट्टु ठाकुर, श्री विजय कुमार, डा॰ ऋषभ अत्री, श्रीमति ज्योति, ई॰ रोहित, को दिया है। डा॰ शर्मा ने बताया कि चाणक्य अकादमी में अखिल भारतीय स्तर पर हर सुविधा उपलब्ध है जो बच्चों को करियर संबारने में महत्त्वपूर्ण जगह रखती है। संस्थान में इस समय रेग्यूलर बैच व ड्रापर बैच की कक्षाएं आरंभ हो चुकी हैं। वही विद्यार्थी सफलता शतप्रतिषत प्राप्त करेंगे जो समय सीमा के भीतर एडमिषन लेकर अपने पाठ्यक्रम को पूरा करेंगे और पूरी मेहनत व लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुटे रहेंगे। डा॰ शर्मा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास व प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को ही चाणक्य अकादमी का एकमात्र लक्ष्य बताया। इन सफलताओं से यह सुनिष्चित हो जाता है कि चाणक्य के छात्र इस समय पूरे प्रदेष एवं देष में अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्षन कर रहे हैं। सत्र 2019-20 के लिए प्रवेष शुरू हो गया है, जिसमें विद्यार्थियों को लेवल टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया जाता है और मनोवैज्ञानिक विष्लेषण के आधार पर बच्चों को गाइडेंस और कांऊसलिंग करके सहायता दी जाती है। संस्थान के निदेषक डा॰ नवनीत शर्मा ने अभिभावकों एवं बच्चों को शीघ्रातिषीघ्र प्रवेष प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया है। रेग्यूलर बैचों में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं की कक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी हैं और सभी बैचों में 30-30 सीटों का प्रावधान है। इच्छुक विद्यार्थी संस्थान में अपनी सीट सुनिष्चित करवा सकते हैं ताकि अगले वर्ष बेहतर से बेहतर नतीजों की उम्मीद की जा सके। इनमें से पहले 10 विद्यार्थियों को स्कॉलरषिप प्रदान किया जाएगा। ड्रापर बैच की कक्षाएं मई एवं जून से शुरू हो रही हैं। संस्थान में निर्धन एवं बेसहारा बच्चों को निःषुल्क षिक्षा का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *