• Sun. Nov 24th, 2024

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों की प्लेसमेंट को लेकर की नई ऊंचाइयां हासिल

Byjanadmin

May 17, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने विद्यार्थियों की प्लेसमेंट को लेकर नई ऊंचाइयां हासिल करते हुए उत्तर क्षेत्र की अलग-अलग यूनिवर्सिटी के मुकाबले सबसे अधिक प्लेसमेंट रिकॉर्ड कायम किया है । बिलासपुर में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए शिमला हिल्स रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एसके बंसल ने बताया कि इस समय तक रयात बाहरा विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के लिए 375 से अधिक कंपनियों की तरफ से विद्यार्थियों को बहुत ही आकर्षक और लाभप्रद वेतन पैकेज दिए गए हैं ।

उन्होंने बताया कि इस समय इस ग्रुप की तीन कार्य कर रहे हैं जिनमें एक होशियारपुर तथा दूसरा पंजाब के मोहाली में स्थित है व शिमला हिल्स में ग्रुप ने अलग से यूनिवर्सिटी चला रखी है । उन्होंने बताया कि पूरे ग्रुप में इस वक्त का सबसे बेहतर पैकेज 19 . 2 लाख का रहा है वहीं मैनेजमेंट में भी 10 लाख का पैकेज उन्हीं की यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी को मिला है । उन्होंने बताया कि अब तक 10 करोड़ से अधिक स्कॉलरशिप दी जा चुकी है और इस समय सबसे बेहतर क्वालिफाइड फैकल्टी यूनिवर्सिटी के पास है । उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों के माता-पिता नहीं हैं अगर वो इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तो उन्हें शत प्रतिशत ऐडमिशन फीस छूट दी जाती है । वही जिस अभिभावक की सिंगल गर्ल चाइल्ड हो उसे 50 प्रतिशत छूट दी जाती है ।

यह एकेडमिक फीस हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा तय किए गए मानकों के अनुरूप होती है लेकिन इन विद्यार्थियों को हॉस्टल का खर्चा अलग से देना पड़ता है । उन्होंने बताया कि इस समय एमबीबीएस को छोड़कर बाकी सभी कोर्स यूनिवर्सिटी चला रही है । और विशेष बात यह है कि पहले सेमेस्टर से ही स्पेशल ट्रेनिंग की विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है जिसे उस समय लाभदायक माना जाता है जब विद्यार्थी प्लेसमेंट के लिए बैठता है । इस यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी को किसी प्रकार की ट्रेनिंग उसे प्लेसमेंट देने वाले कंपनी को नहीं देनी पड़ती ।

उन्होंने बताया कि इस समय हमारे विद्यार्थी यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए गए कोर्सों के अलावा अन्य पीसीएस आईसीएस और जुडिशरी में भी निकल रहे हैं । पिछले दिनों आईएएस में अभिजीत कमलेश का 15 वां रैंक रहा है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा डिसिप्लिन पर बहुत ध्यान देती है । खेल, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करवाने में भी यूनिवर्सिटी को महारत हासिल है । इस अवसर पर बिलासपुर रयात बाहरा कार्यालय के प्रभारी गुरविंदर भी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *