पूर्व मंत्री बचित्र सिंह सहित दो अन्य कांग्रेसी नेताओं सुरेन्द्र भडोल और रमेश ठाकुर ने थामा भाजपा का दामन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्य के प्रमुख नेता प्रोफेसर प्रेमकुमार धूमल ने कहा है की सारे देश भर में सम्पन्न हुए संसदीय चुनाव के पिछले छः चरणों में भाजपा अन्य सभी दलों को पीछे छोडते हुए भारी बहुमत से आगे बढ़ी है और इस बात में अब कोई संदेह नहीं रह गया है कि अब न केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बल्कि सारे हिमाचल प्रदेश में अन्य तीन सीटों पर भी भाजपा के सभी चारों के चारों उम्मीदवार भारी बहुमत से विजय होंगे ।
आज यहाँ पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस चुनाव में प्रथम बार ऐसा हुआ है कि मंहगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे गायब हैं जबकि सारे देश भर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करवाया गया अभूत पूर्व विकास मुद्दा बन कर उभरा है और मोदी को दोबारा प्रधान मंत्री बनाने के लिए देश की जनता अंतिम निर्णय ले चुकी है ।
धूमल का कहना था कि देश की एकता व अखंडता तथा देश का मान सम्मान और वीर सैनिकों के अभूत पूर्व बलिदानों तथा भारतीय सेना को सुदृढ़ व सशक्त बनाए रख कर पूरी तयारी के बाद एक अत्यंत सफल सर्जिकल स्ट्राईक जैसे विषय भी चुनाव के पटल पर छाए हैं और इन सभी विषयों पर भाजपा की सकारात्मक भूमिका की चारों ओर प्रशंसा हो रही है । दूसरी ओर देश के पराक्रमी सैनिकों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राईक जैसी घटनाओं पर प्रश्न उठाने और अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए अत्यंत कठिन परिस्थितियों में आत्म रक्षा के लिए सैनिकों के अधिकार पर भी प्रश्न करने के लिए कांग्रेस पार्टी की सारे देश भर में निंदा हो रही है ।
प्रोफेसर धूमल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेत्रत्व में सरकार ने आम आदमी व निर्धन वर्गों के हित में इतनी अधिक योजनाएँ शुरू की हैं और उनसे सारे देश में करोड़ों लोगों को लाभान्वित किया है, जिस कारण जनता केंद्र में मोदी सरकार के सत्ता में आने की प्रार्थना कर रही है । यहाँ तक कि निर्धनों के घर में चूल्हा उपलब्ध करवाने की एक ही योजना उज्ज्वला योजना से करोड़ों परिवार मोदी के भक्त बन गए हैं वहीं प्रदेश ऐसा पहला राज्य है कजाम शतप्रतिशत पात्र परिवारों को इस योजना से लाभानिव्त करके जयराम ठाकुर की प्रदेश सरकार ने महत्व पूर्ण कार्य कर दिखाया है जिसके लिए मुख्यमंत्री के सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।
उन्होने कहा कि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों , युवाओं , उध्यमियों,निर्धनों ,दलितों , महिलाओं तथा छोटे दूकानदारों तक के लिए बहुत ही लाभकारी योजनाए चलाने की घोषणा की गई है ,जिन पर मोदी के दोबारा प्रधान मंत्री बनते ही कार्य आरंभ हो जाएगा । प्रोफेसर धूमल ने कुछ बड़े कार्यों का विवरण देते हुए कहा कि देश का प्रथम और सबसे बड़ा हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज बंदला में और एम्स जैसा सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान छोटे से प्रदेश के जिला बिलासपुर में निर्मित किए जा रहे है ।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सरदार वचित्र सिंह , प्रमुख जन नेताओं सुरेन्द्र भड़ोल और रमेश ठाकुर ने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का हाथ थाम लिया जिन्हें प्रोफेसर धूमल ने भाजपा का पटका पहना कर पार्टी में आने का स्वागत किया । इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश के प्रमुख प्रवक्ता रणधीर शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा , संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी संजीव कटवाल , संगठन मंत्री पवन राणा, प्रमुख भाजपा नेता रोशन ठाकुर और स्थानीय विधायक भी उपस्थित थे ।