जिला में सौ साल से ऊपर 83 मतदाता
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर जिला से 10, 587 नए मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें सबसे अधिक झंडूता चुनाव क्षेत्र में 2782 मतदाता तथा सबसे कम बिलासपुर सदर में 2281 नए मतदाता हैं। जबकि श्रीनयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में 2779 तथा घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में 2745 नए मतदाता पहली बार अपना वोट डालेंगे। 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में युवा पहली बार मतदान करने को उत्साहित हैं। बिलासपुर जिला में 100 साल से ऊपर 83 मतदाता हैं। इनमें पुरूष शतकवीरों की संख्या 23 तथा 60 महिला मतदाता शामिल हैं। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर जिला में चार विधानसभा क्षेत्रों में 3,12,977 मतदाता हैं, जिनमें 1,59, 497 पुरुष व 1,53, 480 महिला मतददाता शामिल हैं। जिला के सभी विधानसभा हलकों में पुरुष मतददाता महिला मतददातों से अधिक हैं। इनमें इस बार नए मतदाताओं का आंकड़ा भी दस हजार पार कर गया है। जिला में इस बार 10, 587 नए मतदाता बने हैं, जो कि अपने मत का पहली बार प्रयोग करेंगे। उधर, राजीतिक दलों से लेकर आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की भी नए मतददातों पर खासी नजर है।