• Tue. Nov 26th, 2024

बिलासपुर जिला में हुआ 73.82 प्रतिशत मतदान : विवेक भाटिया

Byjanadmin

May 19, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 73.82 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि 46- झण्डूता विधान सभा क्षेत्र में कुल 67.75 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 27 हजार 357 महिलाओं तथा 23 हजार 997 पुरूषों ने मतदान किया जबकि 47- घुमारवीं में कुल 72 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 32 हजार 848 महिलाओं तथा 28 हजार 321 पुरूषों ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि 48- बिलासपुर सदर में कुल 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने बताया कि 49- श्री नैना देवी जी में कुल 79.29 प्रतिशत मतदान हुआ। उपायुक्त ने बताया कि जिला के चारों विधान सभा क्षेत्रों में शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में कुल मतदाताओं की संख्या 3,15,579 है जिनमें से 1लाख 60 हजार 661 पुरूष मतदाता तथा 1लाख 54 हजार 916 महिला मतदाता तथा 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। उन्होंने कहा कि 46-झण्डुता विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 77,047 है जिनमंे से 39 हजार 478 पुरूष मतदाता व 37 हजार 569 महिला मतदाता है इसी प्रकार 47-घुमारवीं में कुल 85,921 मतदाता है जिसमें से 43 हजार 165 पुरूष मतदाता व 42 हजार 755 महिला मतदाता है। जबकि 48-सदर बिलासपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 80,724 है जिसमें से 40 हजार 916 पुरूष मतदाता व 39 हजार 808 महिला मतदाता है और 49-श्री नैनादेवी जी के कुल मतदाताओं की संख्या 71,887 है जिसमें से 37 हजार 102 पुरूष मतदाता व 34 हजार 784 महिला मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *