पीजी कालेज में होगी चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती
जिला में हुआ कुल 73.94 प्रतिशत मतदान
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोकसभा चुनाव 2019 के मतों की गिनती 23 मई, 2019 को प्रातः 8 बजे से पीजी कालेज बिलासपुर में आरंभ होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 46-झंडुता विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम झंडुता विकास शर्मा, 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा, 48-बिलासपुर सदर की मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर प्रियंका वर्मा तथा 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम श्री नैना देवी जी अनिल चैहान की अध्यक्षता में की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए मतगणना कक्ष में 10-10 टेबल स्थापित किए जाएंगे तथा 10 काॅउनटिंग सुपरवाईजर, 10 काॅउनटिंग एजेंट तथा 13 माइक्रो आॅबजर्बर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का कार्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 73.94 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि जिला कुल 3,11,522 पंजीकृत मतदाता है जिनमें 1लाख 56 हजार 680 पुरूष मतदाता तथा 1लाख 54 हजार 840 महिला मतदाता तथा 2 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। उन्होंने बताया कि 2,30,347 मतददाताओं ने 19 मई को मतदान किया जिसमें 1 लाख 11 हजार 96 पुरूष व 1 लाख 19 हजार 250 महिला तथा एक ट्रांसजेंडर ने मतदान किया। उन्होने बताया कि 46- झण्डूता विधान सभा क्षेत्र में कुल 72.08 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें से 28 हजार 646 महिलाओं तथा 25 हजार 990 पुरूषों ने मतदान किया जबकि 47- घुमारवीं में कुल 72.21 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 32 हजार 826 महिलाओं व एक ट्रांसजेंडर तथा 28 हजार 295 पुरूषों ने वोट डाले। उन्होंने बताया कि 48- बिलासपुर सदर में कुल 72.30 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें से 29 हजार 400 महिलाओं तथा 28 हजार 311 पुरूषों ने वोट डाले जबकि 49- श्री नैना देवी जी में कुल 79.81 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें से 28 हजार 378 महिलाओं तथा 28 हजार 500 पुरूषों ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि सफल व शांतिपूर्ण मतदान के लिए 900 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों ने अपनी अहम भूमिका निर्वहन किया जबकि ई.वी.एम व वी.वी.पेट की सुरक्षा तथा 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए लगभग 200 से भी अधिक सुरक्षा बलों के जवानों की तैनाती की गई है।