हमीरपुर सीट से तुलसी राम शर्मा ने किया हार का दावा
हमीरपुर / रजनीश शर्मा
हिमाचल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे 45 उम्मीदवारों में तुलसी राम शर्मा ने रिज़ल्ट से पहले ही हार मान कर सुर्ख़ियाँ बटोर ली है । यूँ तो रिज़ल्ट निकलने तक हर उम्मीदवार अपनी जीत का दावा करते नहीं थकते लेकिन हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आल इंडिया फ़ॉरवर्ड ब्लाक पार्टी के उम्मीदवार तुलसी राम शर्मा रिज़ल्ट से पहले ही अपनी हार का दावा कर रहे हैं । तुलसी राम शर्मा का कहना है कि उनकी पार्टी ने सिर्फ़ 25 झंडे और 25 वेज उन्हें चुनाव सामग्री के नाम पर भेजे । अब तक क़रीब सात लाख रुपए का चुनावी ख़र्च रजिस्टर में दर्ज करवा चुके तुलसी राम शर्मा का चुनाव निशान बेशक शेर है लेकिन रिज़ल्ट से पहले ही अपनी हार मान लेना उनके दिल को तसल्ली दे रहा है । तुलसी राम इससे पहले तीन बार विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन तीनों ही बार ज़मानत ज़ब्त करवा बैठे । इस बार हमीरपुर संसदीय सीट से अनुराग ठाकुर व राम लाल ठाकुर को चित्त करने के इरादे से मैदान में उतरे तुलसी राम शर्मा ने रिज़ल्ट से पहले ही स्वयं को चित्त घोषित कर दिया है ।