पहले मतदाता 102 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने 32 वीं बार किया मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा चुनाव डयूटी में तैनात सभी मतदान दलों सुरक्षा कर्मियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया और प्रदेश के किसी भी भाग से किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। यद्यपि प्रातः के समय मतदान की गति धीमी रही लेकिन दोपहर बाद इसमें काफी तेजी दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रदेश में लगभग 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
प्राप्त सूचना के अनुसार शिमला जिला में 68-63 प्रतिशत सोलन में 75-80 सिरमौर 74-72 मण्डी 73-06 कुल्लू 75-06 किन्नौर 71-04 लाहौल-स्पीति 61-79 हमीरपुर 71-42 कांगड़ा 70-50 चम्बा 68-87 बिलासपुर 73-94 तथा ऊना में 75-88 प्रतिशत मतदान रहा।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 102 वर्षीय श्याम सरण नेगी ने 32 वीं बार तथा लोकसभा के लिए 17वीं बार मण्डी संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत किन्नौर जिला के कल्पा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया । इस अवसर पर उनके उत्साह व लोकतंत्र की मजबूती के लिए उनके योगदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 15]256 फुट की उंचाई पर स्थित विश्व के विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केन्द्र टशीगंग में मतदाता पारम्परिक परिधानों में सुसज्जित होकर अपने मत का प्रयोग करने मतदान केन्द्र पर पहुचे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं खराब मौसम के बावजूद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल] चास्क-भटोरी तथा पांगी के थंडल मण्डी संसदीय क्षेत्र में बंजार के शाकटी तथा शिमला संसदीय क्षेत्र में डोडरा-क्वार के पंडार जैसे मतदान केन्द्रों तक निर्वाचन विभाग के मतदान दल पैदल पहुचे तथा निर्वाचन आयोग के ^कोई मतदाता न छूटे* के संकल्प को सफल बनाने में हर सम्भव प्रयास किए।
देवेश कुमार ने मतदान प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया तथा चुनाव डयूटी में तैनात सभी मतदान दलों सुरक्षा कर्मियों तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।