जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति बिलासपुर के प्रेस सचिव तनुज सोनी ने बताया कि उनके परिवार का नाम ही मतदाता सूची में नहीं था। उनका सारा परिवार ही गायब था जिस कारण वह मतदान नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर सुबह छह बजे से ही लाइन लगाकर खड़े हो गए थे, लेकिन जब वोट डालने गए तो पता चला कि पर्ची में उनका नाम ही नहीं है।घर के सभी सदस्यों का नाम वोटर लिस्ट से गायब था । इसके अलावा कई बूथों पर कर्मचारी ईवीएम को चालू ही नहीं कर पाए। मतदाता पर्ची बनवाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। वोटर लिस्ट में नाम न होने पर कई जगह हंगामा भी हुआ। वहीं पर्ची बनवाने वालों को पुलिस ने भी धमकाकर भगा दिया। लोगों ने बताया कि इसके अलावा बूथों पर अव्यवस्थाएं पूरी तरह हावी रहीं। कई बूथों पर ईवीएम चालू नहीं हो सकी तो कहीं पर धीमी गति से चलने की शिकायत भी सामने आई। बिलासपुर के रौड़ा सेक्टर में तो महिलाओं ने पूरी तरह से मतदान केंद्र को संभाल रखा था। इस केंद्र पर पुलिस की महिला कर्मचारी लोगों को मांबाइल अंदर न ले जाने को कह रही थी लेकिन कुछ लोग बिना बजह उससे उलझते नजर आए और उनकी डयूटी में खलल डालने की कोशिश की।