जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने आज यहां कहा कि प्रदेश की चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 5262126 मतदाताओं में से 3801793 मतदाताओं ने मतदान किया। इस बार प्रदेश में कुल 72.25 प्रतिशत दर्ज किया जो कि 2014 के लोकसभा चुनावों के64.45 प्रतिशत से 07.80 प्रतिशत अधिक है।
उन्होंने कहा कि कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 990758 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 470156 पुरूष, 520599 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 70.49 प्रतिशत रहा।
मण्डी संसदीय क्षेत्र में कुल 930562 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 460850 पुरूष, 469710 महिला व दो तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 73.39 प्रतिशत रहा।
इसी तरह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 971961 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 458029 पुरूष, 513929 महिला व तीन तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 72.64 प्रतिशत रहा।
उन्होंने कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 908512 मतदाताओं ने मतदान किया जिनमें 475351 पुरूष, 433154 महिला व सात तृतीय लिंग मतदाता शामिल है। कुल मतदान 72.65 प्रतिशत रहा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा इन चुनावों के दौरान 7730 मतदान केन्द्रों जिनमें 7 सहायक एवं दो बर्फ से ढके मतदान केन्द्र शामिल हैं, में 1096 माइक्रो ऑबजर्बर लगाए गए थे। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार 186 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 136 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र भी बनाए गए थे।
हिमाचल में हुए मतदान की विधानसभा क्षेत्र अनुसार तालिकाएं
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 990758 मतदाताओं ने मतदान किया
मण्डी संसदीय क्षेत्र में कुल 930562 मतदाताओं ने मतदान किया
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 971961 मतदाताओं ने मतदान किया
शिमला संसदीय क्षेत्र में कुल 908512 मतदाताओं ने मतदान किया