• Fri. Nov 22nd, 2024

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन

Byjanadmin

May 21, 2019

जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने की अध्यक्षता

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
रौड़ा सेक्टर में स्थित इंदिरा भवन में मंगलवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर सभी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तथा उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को गांधी परिवार में यूपी के इलाहाबाद हुआ था जबकि 21 मई 1991 में चेन्नई के श्रीपूरंबदूर में एक रैली में वे एक बहुत बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। उन्होंने कहा कि देश के छठे प्रधानमंत्री बनने का गौरव राजीव गांधी का प्राप्त हुआ। बंबर ठाकुर ने बताया कि देश को संचार क्रांति के पथ पर और अग्रसर करने के लिए राजीव गांधी का अहम योगदान है। देश में कंप्यूटराइजेशन और टेलीकॉम्न्यूकेशन का श्रेय राजीव गांधी को जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश में 4-जी और 5-जी की तीव्रता, देश विदेशों में बैठे अपने रिश्तेदारों से बहुत कम लागत में बातचीत, हर गरीब के हाथ में स्मार्टफोन यह सब देश के युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी की ही देन थीे। बंबर ठाकुर ने कहा कि स्वराज यानि पंचायतीराज के सुदृढ़करण की स्थापना और महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें सबल बनाने की सोच भी राजीव गांधी की थी। इसके अलावा वोट डालने की आयु को 21 वर्ष से कम करके 18 करने का ऐतिहासिक फैसला भी इन्हीं की देन है। उन्होंने कहा कि देश के खातिर अपनी जान तक कुर्बान करने वाली ऐसी विभूति जिन्होंने देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, को हर देशवासी झुककर नमन करता है। इस सभा में राज कुमार टाडू, अब्दुल रहमान, नरेश, नंद लाल राही, विमला, शालिनी, प्रीति, कमला, बसंत राम, सत्यदेव शर्मा, कुलदीप धीमान, पवन चदेंल, भगत राम, अरशाद मोहम्मद, रणवीर, तृप्ता देवी, राजेश शर्मा, नवीन, रीना, रतिराम, रजनी और जिला कांग्रेस प्रवक्ता संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *