निर्माण कंपनी के भाग जाने से फोरलेन सड़क निर्माण पड़ा अधूरा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
किरतपुर – नेरचौक फोरलेन विस्थापित समिति ने हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग की है कि इस फोरलेन सड़क निर्माण के लिए अधिगृहीत की गई भूमि का विस्थापितों को चार गुना मुवावजा दिया जाये और उनकी अन्य मांगों ,कठिनाइयों और समस्याओं को भी शीघ्र सुलझाया जाये और उनसे पिछले विधान सभा चुनावों से पूर्व किए गए वादों और भाजपा के चुनावी दृष्टिपत्र के अनुसार भूमि का फेकटर दो के अधीन चार गुना मुवावजा दिये जाने के अतिरिक्त प्रत्येक विस्थापित परिवार के एक एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाये ।
समिति के अध्यक्ष रामसिंह ने कहा कि किसानों से उनकी भूमि और घर-बार जबरदस्ती छीन लिए गए और उन्हें उनकी पुसतेनी भूमि का मनमर्जी का बहुत कम मुवावजा देकर उन्हें अपने भाग्य पर जीने को छोड़ दिया गया है । उनके परिवारों को नियम और कानून के अधीन दिये जाने वाले लाभों से भी पूरी तरह वंचित रखा गया है । एक्ट के अनुसार विस्थापितों के जीवन –यापन के लिए हर विस्थापित परिवार के एक एक सदस्य को दिये जाने वाली नौकरी का कोई प्रबंध नहीं किया गया है जबकि पिछले पाँच वर्षों से उनकी सभी मूलभूत सुविधाएं भी छीन ली गई हैं । उन्होने कहा कि सड़क निर्माण के कारण गरामौड़ा से लेकर नेरचोक तक सड़क को तहस नहस कर दिया गया है और इस सारे क्षेत्र के सारे रास्ते और पानी के स्त्रोत तक नष्ट कर दिये गए हैं ।
रामसिंह ने कहा कि निर्माण कंपनी सड़क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ कर भाग गई है जिस कारण पिछले तीन वर्षों में बरसात के दौरान लोगों की सड़क के साथ लगती जामीनों और घरों तक को भारी हानि पहुंची है । नए बसाव स्थलों पर विस्थापितों को पानी ,बिजली और रास्तों तथा सड़कों के अभाव में भारी असुविधाओं और कठिनाईयो का सामना करना पड़ा है जबकि उनके रोजगार और ब्यापार पूरी तरह से खत्म हो जाने से उन्हें अपने परिवारों का भरण-पोषण करना अतिकठिन हो रहा है । निर्माण कंपनी सड़क कार्य में लगे कर्मचारियों,मजदूरों और वाहन चालकों तथा ठेकेदारों तक के पैसे दिये बिना ही अपना बोरिया- बिस्तर गोल करके रफूचक्कर हो गई ।
रामसिंह ने कहा कि यदि अब शीघ्र ही आने वाली बरसात से पूर्व सड़कों आदि का रख रखाव नहीं किया गया तो लोगों का आवागमन भी कुप्रभावित होगा और लोगों की ज़मीनों और घरों का भारी खतरा पैदा हो जाएगा । उन्होने सड़क का निर्माण दोबार से आरंभ करने और लोगों की सभी समस्याओं को तुरंत निपटाने का आग्रह किया है ।