• Tue. Nov 26th, 2024

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष भूमिका निभाई: अनुराग ठाकुर

Byjanadmin

May 21, 2019

पूर्व राष्ट्रपति द्वारा निर्वाचन आयोग की सराहना

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी द्वारा भारतीय निर्वाचन आयोग की सराहना किया जाना इस बात की पुष्टि करता है कि चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष रहा और चुनाव प्रक्रिया शानदार तरीके से संपन्न करवाने में चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अनुराग ठाकुर ने कहा”भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और पूरे विश्व की निगाहें भारत में हो रहे चुनावों पर टिकी हुई थी। भारतीय लोकतंत्र को गौरवान्वित करने और चुनावों को निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने में चुनाव आयोग ने बेहतरीन भूमिका अदा की। अनुराग ठाकुर ने कहा पूर्व राष्ट्रपति डॉ प्रणव मुखर्जी समय-समय पर अपनी बेहतरीन राय देश के सामने रखते आए हैं और इन लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर उनके द्वारा व्यक्त किए गए उद्गार यह साबित करते हैं कि निष्पक्ष चुनाव होना भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती है।और चुनाव आयोग की निष्ठा और उसकी सक्रियता पर विपक्ष का हमला और उनके सवाल दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *