जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
’’द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में कक्षा छठी से दसवीं तक विज्ञान प्रश्नोत्तरी गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छठी से आठवीं तक की विज्ञान प्रश्नोत्तरी में 55 अंकों के साथ उदयगिरी सदन के श्वेता, कशिश , इंशात और आयूषी प्रथम स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर 50 अंकों के साथ शिवालिक सदन के तनिष्का, समृद्धि, सक्षम और विभूति रहे। तीसरा स्थान पर 40 अंक लेकर नीलगीरि सदन के स्वास्तिक, रितिका, अनिका रहे ।
नौवी से दसवीं कक्षा तक की के विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम स्थान शिवालिक सदन के शंशांक लखनपाल, शिवांगी , दिशा और विकल्प रहे। दूसरे स्थान पर अरावली सदन के अरूवंश चौहान, आर्यन, प्रिंस और अर्शिता रहे। तीसरे स्थान पर उदय गिरी सदन के सर्वेश, शिवम, हर्षित, और सिमरन रहे।
स्कूल के प्रधानाचार्य अरूण चौहान ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है।