जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
छात्रवृति घोटाले में सीबीआई द्वारा 13 व 14 मई को प्रदेश भर में निजी संस्थानों पर की गई छापामारी पर जिला बिलासपुर के अग्रणी ग्रुप श्शिवा गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूटस” के प्रबंध निदेशक ई0 पुरूषोत्तम शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह कार्यवाही सीबीआई द्वारा सच जानने के लिए उनकी प्रक्रिया का हिस्सा थी। जिसके तहत प्रदेशभर के संस्थानों का रिकार्ड खंगाला गया। इसका मतलब यह कतई नहीं निकाला जाना चाहिए कि सभी संस्थान घोटाले में संलिप्त है। इस कार्यवाही से हर निजी संस्थान को शक कि निगाह से देखा जाने लगा है जो कि सही नहीं है। जिस किसी संस्थान ने नियमों से परे छात्रवृति का दुरूपयोग किया है, जांच में पता चल जाएगा, और उनके विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए। सभी को एक ही नजर से देखना न्यायोचित नहीं होगा।
गौरतलब है कि इस कार्यवाही से प्रदेश के छात्रों व अभिभावकों में निजी संस्थानों के प्रति असंतोष व असमंजस की भावना उत्पन्न हुई है। उम्मीद है कि जल्दी जांच पूरी कर सच सामने आएगा व दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी तथा जो संस्थान ईमानदारी से नियमानुसार चल रहें हैं, उन्हे राहत मिलेगी।