मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए मतगणना डियूटि में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी मतगणना के कार्य को निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं। यह दिशा निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों /कर्मचारियों के साथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना सुपरवाईजर, सहायक और माईक्रो प्रेक्षक अपने-अपने कार्य को पूरी तरह से आश्वस्त होकर करें तथा मतगणना में कोई भी लापरवाही ना बरतें। उन्होंने कहा कि मतगणना डियूटि पर तैनात सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों संवाददाताओं के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को मतगणना परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रातः 8 बजे निर्धारित समय पर शुरू होगी। उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर की चारों विधान सभा के लिए मतगणना हेतु तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों व आवश्यक सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधिकृत किए गए व्यक्तियों को पहचान पत्र जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना डियूटि पर तैनात स्टाफ को भी मोबाईल सहित कोई भी अन्य सामान साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र के लिए निर्धारित किए गए स्थल के आस-पास क्षेत्र में किसी भी प्रकार के वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी।