• Tue. Nov 26th, 2024

रावमापा बंदला सविमं निहाल में मनाया जैव विविधता दिवस

Byjanadmin

May 22, 2019

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंदला में जैव विविधता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं भाषण, कला, नारा लेखन का आयोजन किया गया ।भाषण प्रतियोगिता में आरती, संजना, नितिन, कृष्णा, ज्योति व कंगना ने जैव विविधता पर अपने विचार विस्तार से प्रकट किए। नारा लेखन प्रतियोगिता में साक्षी, कृतिका, दिशा ,नैंसी, श्रेया ,तानिया व मुस्कान ने जैव विविधता का संदेश दिया। अपनी कला के माध्यम से जैव संरक्षण करने में अपनी भागीदारी नीलम शिवानी और भावना ने सुनिश्चित की। प्राध्यापक सुनील चौहान ने सभी छात्र-छात्राओं को जैव संरक्षण से संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीरज पालीवाल ने अपने संबोधन में बताया कि जैव संरक्षण दिवस क्यों मनाया जाता है। जीवो में विविधता तथा जैव संरक्षण क्यों आवश्यक है इस बारे में भी उन्होंने विस्तृत जानकारी सभी विद्यार्थियों को दी। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित था ।उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के देशों में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए तभी बच्चे जीवो की व्यवस्था एवं उनके संरक्षण के बारे में जागरूक हो सकेंगे। नगर के निहाल सेक्टर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च निहाल में बुधवार को जैव विविधता दिवस मनाया गया। इस मौके पर एसवीएम की प्रिंसीपल ने बताया कि जैव विविधता का मानव जीवन में बहुत महत्व है। जैव विविधता के कारण ही प्रकृति में संतुलन बना रहता है। क्योंकि जीव जंतू पेड़ पौधे अपने भोजन के लिए एक दूसरे पर निर्भर है। यदि इसमें से कोई एक प्रजाति यदि विलुप्त हो जाती है तो प्रकृति में असंतुलन की स्थिति बन जाएगी जो प्रकृति के लिए सही नहीं है। प्रिंसीपल द्वारा बच्चों से जैव विविधता को लेकर शपथ दिलाई गई। बच्चों में चित्रकला, निबंध, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस मौके पर पूनम शर्मा, विमला शर्मा, मीना, अमरी देवी, नीनू कंचन, कल्पना, कोमल, अंजना आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *