जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सामान्य लोक सभा के लिए 19 मई को सम्पन हुए मतदान के लिए जिला बिलासपुर के चारों विधान सभा क्षेत्रों की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में होगी। मतगणना के लिए किए जा रहे सभी आवश्यक प्रबन्धों के लिए की जा रही तैयारियों का मतगणना प्रेक्षक दीपक आनंद ने जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक भाटिया, सहायक निर्वाचन अधिकारी विधान सभा क्षेत्र बिलासपुर प्रियंका वर्मा, विधान सभा क्षेत्र श्री नैना देवी जी अनिल चैहान, विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं शशि पाल शर्मा तथा विधान सभा क्षेत्र झंडुता के सहायक निर्वाचन अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर मतगणना प्रेक्षक दीपक आनंद ने चारों विधान सभा क्षेत्रों में मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विधान सभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए भारत चुनाव आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना करने का आहवान किया। उन्होंने सभी सहायक निर्वाचन अधिकारियों से कहा कि जिला में लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्वक सम्पन हुई है इसी प्रकार मतगणना को भी शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन करवाने के लिए पूर्ण कर्तव्य निष्ठा व सजगता से कार्य करवाना सुनिश्चित बनाएं करें ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी कमी शेष ना रहे ताकि मतगणना सुचारू रूप से सम्पन करवाई जा सके।