जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 की मतगणना का कार्य जिला बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों 46-झंडुता, 47-घुमारवीं 48-बिलासपुर सदर, 49-श्री नैना देवी जी की मतगणना राजकीय स्नातकोत्तर विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। उन्होंने बताया कि 46-झंडुता विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष 35 हजार 765 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 17 हजार 625 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देश राज को 350 और एसएटीवीपी के उम्मीदवार कृष्ण गोपाल को 186 मत, एआईएफबी के तुलसी राम शर्मा 67 मत, वीएमयूपी के उम्मीदवार राम सिंह शुक्ला को 17 मत, आजाद उम्मीदवार आशीष कुमार को 21 मत और आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा को 27 मत, आजाद उम्मीदवार प्रवीण ठाकुर को 42 मत और आजाद उम्मीदवार राधा कृष्ण नरोत्रा को 81 मत, आजाद उम्मीदवार विकाश कुमार को 110 मत मिले जबकि 413 मत नोटा में पड़े।
उन्होंने बताया कि 47-घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष 39 हजार 800 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 19 हजार 825 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देश राज को 478 मत और एसएटीवीपी के उम्मीदवार कृष्ण गोपाल को 149 मत, एआईएफबी के तुलसी राम शर्मा 49 मत, वीएमयूपी के उम्मीदवार राम सिंह शुक्ला को 24 मत, आजाद उम्मीदवार आशीष कुमार को 19 मत और आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा को 12 मत, आजाद उम्मीदवार प्रवीण ठाकुर को 44 मत और आजाद उम्मीदवार राधा कृष्ण नरोत्रा को 78 मत, आजाद उम्मीदवार विकाश कुमार को 151 मत मिले जबकि 494 मत नोटा में पड़े।
उन्होंने बताया कि 48-बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष 37 हजार 137 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 18 हजार 931 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देश राज को 745 मत और एसएटीवीपी के उम्मीदवार कृष्ण गोपाल को 168 मत, एआईएफबी के तुलसी राम शर्मा 46 मत, वीएमयूपी के उम्मीदवार राम सिंह शुक्ला को 23 मत, आजाद उम्मीदवार आशीष कुमार को 19 मत और आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा को 19 मत, आजाद उम्मीदवार प्रवीण ठाकुर को 43 मत और आजाद उम्मीदवार राधा कृष्ण नरोत्रा को 69 मत, आजाद उम्मीदवार विकाश कुमार को 97 मत मिले जबकि 433 मत नोटा में पड़े।
उन्होंने बताया कि 49-श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर के पक्ष 33 हजार 015 मत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 22 हजार 182 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देश राज को 428 मत और एसएटीवीपी के उम्मीदवार कृष्ण गोपाल को 222 मत, एआईएफबी के तुलसी राम शर्मा 56मत, वीएमयूपी के उम्मीदवार राम सिंह शुक्ला को 28 मत, आजाद उम्मीदवार आशीष कुमार को 24 मत और आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा को 31 मत, आजाद उम्मीदवार प्रवीण ठाकुर को 88 मत और आजाद उम्मीदवार राधा कृष्ण नरोत्रा को 162 मत, आजाद उम्मीदवार विकाश कुमार को 117 मत मिले जबकि 537 मत नोटा में पड़े।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार जिला बिलासपुर की चारों विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अनुराग सिंह ठाकुर को 1लाख 45 हजार 717 मत और इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार राम लाल ठाकुर को 78 हजार 563 मत मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देश राज को 2001 मत और एसएटीवीपी के उम्मीदवार कृष्ण गोपाल को 725 मत, एआईएफबी के तुलसी राम शर्मा 218 मत, वीएमयूपी के उम्मीदवार राम सिंह शुक्ला को 92 मत, आजाद उम्मीदवार आशीष कुमार को 83 मत और आजाद उम्मीदवार अशोक शर्मा को 89 मत, आजाद उम्मीदवार प्रवीण ठाकुर को 217 मत और आजाद उम्मीदवार राधा कृष्ण नरोत्रा को 390 मत, आजाद उम्मीदवार विकाश कुमार को 475 मत मिले जबकि 1877 मत नोटा में पड़े।