• Tue. Nov 26th, 2024

भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की बैठक 29 को हिमाचल के सोलन में

Byjanadmin

May 24, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय पत्रकार कल्याण मंच (रजि.) राष्ट्रीय मुख्यालय: कुरुक्षेत्र की एक आवश्यक बैठक आगामी 29 मई दिन बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे हिमाचल के सोलन प्रेस क्लब में आयोजित होगी। भारतीय पत्रकार कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन आश्री ने बताया कि इस बैठक में सोलन के पत्रकारों को भी भारतीय पत्रकार कल्याण मंच से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा ताकि सोलन के पत्रकारों की समस्याओं का भी समय पर समाधान हो सके। मंच के महासचिव मेवा सिंह राणा ने बताया कि मंच की सदस्यता लेने के लिए हर सदस्य को प्रतिवर्ष मात्र 500 रुपये वार्षिक शुल्क अदा करना पड़ता है जिसकी एवज में मंच की ओर से मंच से जुडऩे वाले सभी सदस्यों का 10-10 लाख का दुर्घटना बीमा भी करवाया जाता है। मंच के प्रचार सचिव संजीव बंसल ने बताया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच की दिली इच्छा है कि हिमाचल के पत्रकारों को भी हरियाणा सरकार की तर्ज पर उनकी 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 10 हजार रुपये मासिक पेंशन मिले और उनका भी 5 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक का हिमाचल सरकार मेडीकलेम इंश्योंरस करवाए। इसके साथ ही हिमाचल के पत्रकारों को भी हरियाणा की तर्ज परकेंद्र की आयुष्मान योजना से जोड़ते हुए सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के परिजनों को भी आयुष्मान योजना के तहत 5-5 लाख रुपये का मेडीकलेम दिलाया जा सके। बैठक में इसके अलावा भी मंच की महत्वपूर्ण गतिविधियों से अवगत करवाते हुए जानकारी प्रदान की जाएगी। संजीव बंसल ने बताया कि भारतीय पत्रकार कल्याण मंच द्वारा न केवल हर वर्ष वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाता है अपितु हर वर्ष दीपावली मिलन समारोह, होली मिलन समारोह का भी धूमधाम से आयोजन किया जाता है। इसके अलावा मंच द्वारा हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती समारोह पर भी समारोह का आयोजन कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सियां वितरण जैसे सामाजिक कार्य भी किए जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *