• Tue. Nov 26th, 2024

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री अनुराग ठाकुर विजेता घोषित,

Byjanadmin

May 24, 2019

अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रामलाल ठाकुर को 3,99,572 मतों से हराया

जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 के अंतर्गत 03 हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री अनुराग सिंह ठाकुर को विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री रामलाल ठाकुर को 3,99,572 मतों के अंतर से पराजित किया है। संसदीय क्षेत्र में कुल पड़े 9,92,087 मतोंं में से श्री अनुराग ठाकुर को 6,82,692 मत प्राप्त हुए, जबकि श्री रामलाल ठाकुर को 2,83,120 मत प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार देहरा विधानसभा क्षेत्र में श्री अनुराग ठाकुर को 39,785 मत प्राप्त हुए जबकि जसवां परागपुर में 40,584, धर्मपुर में 37,172, भोरंज में 40,175, सुजानपुर में 38,049, हमीरपुर में 37,075, बड़सर में 40,713, नादौन में 45,416, चिंतपूर्णी में 38,552, गगरेट में 40,885, हरोली में 38,220, ऊना में 42,797, कुटलैहड़ 43,672, झंडूता में 35,765, घुमारवीं में 39,800, बिलासपुर में 37,137 और श्री नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र में उन्हें 33,015 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त उन्हें 13,880 डाक मतपत्र प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा किश्री रामलाल ठाकुर को देहरा विधानसभा क्षेत्र में 13,120 मत प्राप्त हुए जबकि जसवां परागपुर में 11,410, धर्मपुर में 9,549, भोरंज में 12,658, सुजानपुर में 13,011, हमीरपुर में 12,807, बड़सर में 16,547, नादौन में 17,563, चिंतपूर्णी में 19,188, गगरेट में 18,630, हरोली में 23,299, ऊना में 18,210, कुटलैहड़ में 16,445, झंडूता में 17,625, घुमारवीं में 19,825, बिलासपुर में 18,931 और श्री नैणा देवी विधानसभा क्षेत्र में उन्हें 22,182 मत प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त उन्हें 2,120 डाक मतपत्र प्राप्त हुए।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्री देसराज के पक्ष में कुल 7,095 मत, सत्य बहुमत पार्टी के श्री कृष्ण गोपाल को 2,319 मत, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के श्री तुलसीराम शर्मा को 775, बहुजन मुक्ति पार्टी के श्री राम सिंह शुक्ला को कुल 473 मत प्राप्त हुए। निर्दलीय प्रत्याशियों में श्री आशीष कुमार को 330, श्री अशोक शर्मा को 412, श्री प्रवीन ठाकुर को 699, श्री राधाकृष्ण नरोत्रा को 1,420 और श्री विकास कुमार को कुल 1,404 मत प्राप्त हुए। नोटा के पक्ष में 8,026 मत पड़े और 3,322 डाक मतपत्र खारिज किए गए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *