मोदी पर और केंद्र सरकार की नीतियों पर विश्वास
वर्तमान जयराम ठाकुर की सरकार के कार्यों से भी लोग प्रसन्न
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने तमाम बिलासपुर वासियों का आभार प्रकट किया है और कहा है कि जिस तरह से दिल खोल कर उन्होंने भाजपा को समर्थन दिया उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं। बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर के लोगों ने जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताया और केंद्र सरकार की नीतियों पर विश्वास किया वहीं वर्तमान जयराम ठाकुर की सरकार पर भी विश्वास जताते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई है और जो रिकॉर्ड कायम किया है वैसा आज तक कभी भी नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि लगभग 69 प्रतिशत मत भाजपा को मिले । उन्होंने बताया कि लोगों ने वास्तव में राष्ट्र के लिए मतदान किया है और इसमें राष्ट्रवाद जीता है तथा परिवारवाद हारा है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा उठाए गए ईवीएम हेराफेरी और वीवीपैट मिलान के मुद्दे गौण हो गए क्योंकि कांग्रेस पहले ही जान चुकी थी कि वह हार रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में जीत मिलना निश्चित रूप से जहां नरेंद्र मोदी का चमत्कारिक नेतृत्व है वहीं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मेहनत का भी परिणाम है क्योंकि मुख्यमंत्री एक गरीब परिवार से संबंधित होते हुए सर्व सुलभ हैं और आज तक के डेढ़ वर्ष के शासनकाल में एक भी निर्णय जनविरोधी नहीं हुआ जिससे आम जनता में उनके प्रति काफी प्यार मौजूद है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक जिले में लोगों से संपर्क बनाया लोगों ने भाजपा को मत देने का मन बना लिया था। वही बिलासपुर वासियों ने एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग के नाम पर भी मतदान किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति लोगों के गले नहीं उतरी । सुभाष ठाकुर ने तमाम कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएं ताकि इस प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सके । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में 17 राज्यों में हारी है और हैरानी की बात तो यह है कि कांग्रेस के 9 पूर्व मुख्यमंत्री भी चुनाव हारे जिससे पता चलता है कि इस समय देश राष्ट्रवाद के प्रति सर उठा कर खड़ा है। पत्रकार वार्ता में आशीष ढिल्लों तथा विनोद कुमार भी उपस्थित रहे।