जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर हमीरपुर में बुधवार को जैव—विविधता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का शुभारम्भ मुख्यतिथि डी० एफ० ओ० हमीरपुर श्री कृष्ण कुमार ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन प्रो० आर० सी० लखनपाल एवं सह चेयर पर्सन श्रीमती सी० पी० लखनपाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यतिथि महोदय ने सभागार में छात्रों को जीवन में वनों के महत्त्व एवं जैव विविधता का हमारे जीवन में क्या महत्त्व है इस विषय पर छात्रों को जागरूक किया। उन्होंने विद्यालय छात्रों द्वारा अवैध शिकार पर बनाए गए प्रोजैक्ट पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। तत्त्पश्चात उन्होंने विद्यालय में जैव विधिता पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया जिसमें सब्जि़यों, फू लों पत्तों, फ लों विभिन्न विलुप्त होती प्रजातियों के बारे में बताया जा रहा था। विद्यालय के छात्रों ने भी इस प्रदर्शनी की विविधता से महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल की। सम्पूर्ण कार्यक्रम विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल एवं प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिमांशु शर्मा के दिशानिर्देशन में विद्यालय अध्यापकों श्रीमती मंजु, श्री रघुवीर सिंह, श्री दिनेश्वर दत्त एवं श्री सुशील के सहयोग से विधिवत सम्पन्न हुआ।