• Tue. Nov 26th, 2024

हार के बाद जनता का विश्वास हो चुके हैं राम लाल ठाकुर : रणधीर शर्मा

Byjanadmin

May 25, 2019

विधायक पद से नैतिकता के आधार पर दे इस्तीफा – रणधीर शर्मा

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाजपा के राज्य प्रमुख प्रवक्ता और जिला के नैनादेवी जी क्षेत्र से पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा है कि सारे भारत वर्ष भर में हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं ने प्रथम बार इस संसदीय चुनाव में 69.50 प्रतिशत वोट भाजपा के पक्ष में देकर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर अपना पूर्ण विश्वास प्रकट करके नया कीर्तिमान स्थापित किया है |
आज यहाँ पत्रकारों को संबोधित करते हुए रणधीर शर्मा ने जहां इस विश्वास के लिए मतदातों का आभार प्रकट किया वहीं इस अभूतपूर्व विजय के लिए दिन- रात मेहनत करने वाले ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक के कार्यकर्ताओं और प्रदेश तथा केंद्रीय नेताओं का भी आभार व्यक्त किया है | उन्होने कहा कि प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार और केंद्र की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जनहितेशी नीतियों और उपलब्धियों से प्रभावित होकर जनता ने भाजपा सरकारों पर अपना पूरा विश्वास जताया है जबकि कांग्रेस की गलत और अनुचित नीतियों के कारण उसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है |रणधीर शर्मा का कहना था कि हिमाचल प्रदेश सहित सारे देश भर में अभूत पूर्व विजय का श्रेय प्रधान मंत्री की नीतियो तथा उनके द्वारा चलाई गई जनहितेशी दर्जनो योजनाओं को जाता है जबकि भ्रष्टाचार और आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टालरेंस ने लोगों को बेहद प्रभावित किया है , जिससे प्रेरित होकर ही लोगों ने दोबारा से मोदी को प्रधान मंत्री बनाए जाने का संकल्प ले रखा था और जनता ने इसे अपनी ही विजय होने का अनुभव किया |रणधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा के सभी चारों प्रत्यासियों की बेदाग छवि और उनकी कड़ी मेहनत ने भी इस विजय में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों की छवि को लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया और कांग्रेस के विरुद्ध वोट करके अपना कडा विरोध प्रकट किया | उन्होने कहाकि कांग्रेस पार्टी चुनावों के समय भी पूरी तरह से बंटी और बिखरी तथा विघटित नजर आई और इसके बड़े नेता सरेआम खुले मंचों से एक दूसरे का विरोध करते तथा विरोधी टिप्पणियाँ व वक्तव्य देते रहे ,जिसके परिणाम स्वरूप वीरभद्र सिंह , विक्रमादित्य सिंह,प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठोर और विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री तथा चुनाव में खड़े हुए सभी कांग्रेसी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में भी कांग्रेस को बढ़त नहीं दिलवा पाये जबकि भाजपा को जनता ने सभी 68 विधान सभा क्षेत्रों में भारी मतों की बढ़त देकर नया इतिहास रचा है | इस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के प्रभारी होने के नाते रणधीर शर्मा ने पराजित कांग्रेस उम्मीदवार रामलाल ठाकुर पर करारा प्रहार करते हुए उनसे नैतिकता के आधार पर अपने नैनादेवी जी विधान सभा क्षेत्र से अपने विधायक पद से त्याग पत्र देने की मांग की है और कहा है कि इस क्षेत्र के लोगों ने भाजपा के उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को 10833 वोटों की बढ़त दी है, जिससे प्रमाणित हो गया है कि रामलाल ठाकुर अब जनता का विश्वास खो चुके हैं और जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है | इस संदर्भ में पिछले दिन नैनादेवी जी भाजपा मण्डल ने प्रस्ताव भी पारित किया है ,जिसमें उनसे त्याग पत्र दिये जाने की मांग की गई है | रणधीर शर्मा ने कहा कि बिलासपुर जिले में भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर को अभूत पूर्व 68 प्रतिशत अधिक अथवा 67154 मतों की भारी बढ़त मिली है जबकि कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार अपने ही जिले में बुरी तरह से जनता के गुस्से और विरोध का शिकार होकर रह गए |उन्होने भाजपा पर अपना विश्वास प्रकट करने और इसके उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने के लिए उनका धन्यवाद किया | इस अवसर पर भाजपा नेता आशुतोष शर्मा , रोशन लाल ठाकुर और सोनल शर्मा भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *