कांग्रेस को खोखला करने वाले घुसपैठियों की होगी जांच
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित हार से पूरी कांग्रेस कमेटी चिंता में है। उन्होंने कहा कि ऐसे घुसपैठियों की जांच की जाएगी जिन्होंने कांग्रेस के भीतर रहकर कांग्रेस की जड़ों को खोखला किया है। समिति ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए बीते विधानसभा चुनावों से पहले जो पहले भाजपा में गए, उस समय भी उन्होंने कांग्रेस कानुकसान किया लेकिन अब लोक सभा चुनावों से पहले दोबारा कांग्रेस में आए और उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं तक को साईड लाईन कर पार्टी का नुकसान किया। बंबर ने कहा कि इस प्रकार की हार किसी भी कीमत पर पच नहीं सकती है, क्योंकि दशकों पुराने राजनीतिक दल का इस प्रकार से हश्र होना तर्क संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी को चुना लगाने वाले स्वार्थी तत्वों पर कांग्रेस कड़ी कार्यवाही करेगी तथा इसके लिए बाकायदा एक कमेटी का गठन किया जा रहा है। यही नहीं ऐसे तत्वों की कॉल डिटेल रिकार्ड को भी खंगाला जाएगा ताकि काली भेंड़ों को सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने कहा कि अब समय मंथन का है तथा आरोप प्रत्यारोप करने से किसी का हित होने वाला नही है। बंबर ठाकुर ने कहा कि इतनी बड़ी हार षंडयंत्र के तहत हुई है। जिसका शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि हार और जीत सिक्के के दो पहलू हैं, लिहाजा इससे निराश नहीं होना चाहिए। देश की सबसे बड़ी पुरानी पार्टी कांग्रेस में नए रक्त का संचार होगा और मजबूती से कांग्रेस फिर खड़ी होकर भाजपा को टक्कर देगी।