• Tue. Nov 26th, 2024

चाइल्ड लाइन बिलासपुर ने बच्चों को किया जागरूक

Byjanadmin

May 26, 2019

नि:शुल्क 1098 नंबर की भी दी जानकारी

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन एवं मानव सेवा संस्थान चाइल्ड लाइन बिलासपुर 1098 के संयुक्त तत्वावधान से शहर की झुंगी झोपडिय़ों में रहने वाले बच्चों को जागरूक किया गया। जागरूकता में बच्चों को चाइल्ड हेल्पालाइन 1098 के बारे में बताया गया,जिसमें चाइल्ड हेप्लाइन टीम के सदस्य पवन कुमार, मीनाक्षी कुमारी ने बच्चों को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 बच्चों केहितों के लिए 1 जनवरी 2019 से कार्य कर रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन में कोईभी बच्चा या व्यक्ति कॉल कर सकता है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे राष्ट्रीय आपातकालीन नि:शुल्क सेवा है। कॉल करने के उपरांत यह टीम बच्चे की सहायता के लिए तैयार रहती है। कॉल करने के उपरांत यह टीम बच्चे की सहायता के लिएतैयार रहती है। उन्होंने बताया कि गुमशुदा बच्चे व घर से भागे हुए बच्चे,
शोषित बच्चे, जबरदस्ती काम पर लगाए हुए बच्चे जिन्हें सुरक्षा की जरूरत है तो वो चाइल्ड 1098 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी दे सकता है। जानकारी मिलने के साथ 60 मिनट के अंदर टीम बच्चे के पास पहुंच जाती है। चाइल्ड लाइन इंडिया भारत के गैर सरकारी संगठन द्वारा संचालित दूरभाष सहायता सेवा है। बच्चों के हितों की रक्षा के लिए सातों दिन चौबीसों घंटे चलने वाली भारत की पहली नि:शुल्क दूरभाष सेवा है। यह अनाथवह निराश्रित तथा स्कूल न जा सकने वाले गरीब बच्चों की सहायता करती है।इस मौके पर समाज सेवी इशान अख्तर व अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *