पार्षद चमन गुप्ता ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
एचपीसीए के तत्वावधान में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब कांगड़ा ने जीत लिया है। बिलासपुर के लुहणू मैदान पर खेले गए फाईनल मुकाबले में कांगड़ा ने शिमला को 10 विकेट के अंतर से पराजित किया। समापन समारोह में नगर परिषद के पार्षद चमन गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्हांेने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राॅफी के साथ क्रमशः 51 हजार और 31 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया। लुहणू मैदान पर खेले गए तीन दिवसीय फाईनल मैच में शिमला की टीम पहली पारी में केवल 98 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में कांगड़ा ने 280 रन बनाकर 182 रनों की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी पारी में भी शिमला की टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और 185 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। वैभव काल्टा ने 35, आदित्य चैहान ने 22, योगदीप सिंह ने 21, नमन वर्मा ने 19, अंकित शर्मा ने 19 व अनमोल वर्मा ने 15 रनों का योगदान दिया, जबकि लक्ष्या 25 रन बनाकर नाबाद रहे। कांगड़ा की ओर से रितिक ने 6, साहिल ने 2 तथा निखिल सिंह ने 1 विकेट लिया, जबकि एक बल्लेबाज रन आऊट हुआ। जीत के लिए मिले 4 रन के लक्ष्य को कांगड़ा ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर चैका लगाकर हासिल कर लिया। समापन मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन बिलासपुर के सचिव विशाल जगोता तथा आशीष कपिल, आरके रघु, स्वरूप राणा, भूपेंद्र शर्मा, आशुतोष व सरित शर्मा आदि भी मौजूद थे।