• Mon. Nov 25th, 2024

हिमकेयर योजना के तहत अब तक प्रदेश के चार लाख तीस हजार लोग पंजीकृत : विपिन सिंह परमार

Byjanadmin

May 27, 2019

आयुष्मान भारत में प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑफर, हिमकेयर में पंजीकरण शुरू

अब तक प्रदेश के 46 निजी अस्पताल हैं योजना के तहत इम्पैनल

आयुष्मान भारत में प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑफर, हिमकेयर में पंजीकरण शुरू

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सोमवार को प्रदेश सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि हिमकेयर योजना के तहत अब तक प्रदेश के चार लाख तीस हजार लोग पंजीकृत हो चुके हैं। इस योजना के तहत अब तक प्रदेश के 14 हजार मरीज लाभांवित हुए और 16 करोड़ रुपए खर्च किए गए। स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावों के दौरान बेवजह इस योजना के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर योजना के तहत पांच लाख लोगों के पंजीकरण का लक्ष्य रखा है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश सरकार ने प्राइवेट हॉस्पिटल को ऑफर दिया है। हालांकि अभी प्रदेश में 46 प्राइवेट हॉस्पिटल को इम्पैनल कर दिया गया है। वर्तमान में प्रदेश के सरकारी और निजी दोनों को मिला कर 202 अस्पताल इम्पैनल हो चुके हैं। इसमें से 156 सरकारी और 46 निजी क्षेत्र के अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों में निशुल्क इलाज हो रहा है। प्रदेश सरकार ने राज्य में अन्य संचालित निजी अस्पतालों को इस योजना से इम्पैलन होने का ऑफर दिया है। इसके लिए किसी भी निजी अस्पताल प्रबंधन को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयुष्मान की वेबसाइट एबीएनएचपीएमवाई पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के 15 दिनों के भीतर जिला स्तर पर गतिठत की गई इम्पेनल कमेटियां निजी अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। प्रदेश सरकार ने जिला स्तर पर सीएमओ की अध्यक्षता में इम्पेनल कमेटियां गठित कर दी हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के 22 लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जाना है। इस योजना के तहत 1800 बीमारियों का उपचार अस्पतालों में निशुल्क करवाया जा सकेगा। योजना के तहत डिजिटल कार्ड जारी किए जाएंगे, जो पेपरलेस होने के साथ मनीलेस भी होंगे। बताया गया कि इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होगा। लोगों को इस योजना का बेहतर लाभ देने के लिए प्रदेश सरकार अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को इम्पेनल करने जा रही है।
20 जून अंतिम तारीख, अब तक चार लाख से अधिक हुए पंजीकृत
हिमाचल प्रदेश में हिम केयर स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों को मिलने वाले लाभ के लिए एक बार फिर से पंजीकरण खुल गया है। हालांकि लोकसभा चुनावों के दौरान भी यह पंजीकरण जारी था, लेकिन कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की, जिस कारण आयोग ने पंजीकरण पर रोक लगा दी थी। उसके बाद चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार को मतदान के अगले दिन यानी 20 मई से पंजीकरण शुरू करने की स्वीकृत दे दी। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही अब ये पंजीकरण प्रक्रिया 20 जून तक चलेगी। यानी 20 जून को अंतिम तारीख होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *