पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डा जगत राम ने भी की एक ईंट शहीद के नाम अभियान में भेंट
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
एक ईंट शहीद के नाम अभियान के माध्यम से शहीदों व उनके परिवारों के लिए आम जनमानस को जहां कुछ करने का मौका मिल रहा है वहीं नई पीढी को राष्ट्र भक्ति और वीर सेना नायकों के पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा भी मिल रही है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि ”एक ईंट शहीद के नाम” अभियान शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि प्रकट करने का एक छोटा सा प्रयास जिला बिलासपुर में शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों को कुछ लौटाने का यह एक अत्यन्त अस्मर्णीय माध्यम है। जिसके लिए समाज के सभी वर्ग सामुहिक रूप से सहभागिता निभा रहें है। इस अभियान को गति देते हुए योग गुरू बाबा राम देव ने भी एक ईंट शहीद के नाम अभियान के साथ जुड़ कर शहीदों के प्रति अपनी राष्ट्र भक्ति की भावना को प्रकट किया है। बाबा राम देव ने गत् दिवस चण्डीगढ के पीजीआई के सभागार में आयोजित भव्य समारोह में एक ईंट शहीद के नाम अभियान को बल देते हुए एक ईंट शहीद के नाम अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजीव राणा को एक ईंट भेंट की और कहा कि यह अति सराहनीय कार्य है। देश के सभी नागरिकों को राष्ट्र भक्ति के ऐसे कार्यों में बढचढ कर भाग लेना चाहिए। उन्हांेने कहा कि इस अभियान को मूर्तरूप देने के लिए वे अपने शिष्यों के साथ-साथ जन मानस में भी राष्ट्रभक्ति व एकता के इस संदेश को पहुंचाएंगे। इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के निदेशक डा0 जगत राम ने भी एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत एक ईंट भेट करते हुए कहा कि देश भक्ति और वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए यह अभियान कारगर भूमिका निभा रहा है। उन्होंने अभियान के संयोजक संजीव राणा को ईन्ट सौंपते हुए आश्वस्त किया है कि वह व उनके साथी चिकित्सक इस अभियान के लिए भरपूर सहयोग देंगे। संयोजक संजीव राणा ने योग गुरू बाबा राम देव तथा निदेशक पीजीआई डा0 जगत राम का इस अभियान के साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि शहीदों की शहादत का कर्ज चुकाने के लिए हिमाचल में ”एक ईन्ट शहीद के नाम” अभियान की अनूठी पहल को बिलासपुर से आगे बढ़ाया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य चल रहा है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूरा करके वीर शहीदों को श्रद्धा के रूप में समर्पित किया जाएगा।