जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में बुधवार को मॉक मॉडल यूनाइटेड नेशनस’ का आयोजन किया गया। इसके दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई पहला रहा ‘सामूहिक विनाश के हथियारों का प्रसार’ और दूसरा ‘साइबर आतंकवाद का उन्मूलन ’ इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाने वाले छात्रों को इन दोनों मुद्दों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त हुई तथा छात्रों ने इन विषयों पर सारगर्भित प्रस्तुतियां दीं। चेयरपर्सन अनन्य और प्रतीक ने वाईस चेयरपर्सन की भूमिका निभाई। वहीं आंचल रैपिटर की भूमिका में नजऱ आईं। इस मौके पर हैपस में पढ़ चुकी छात्रा मान्या भारद्वाज भी उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को मॉडल यूनाइटेड नेशन से सम्बंधित सुझााव दिए इसमें युगल किशोर, हर्षित डोगरा, भरत, अदिति सिंह, अरिंदम, धनंजय, रिषभ, संचिता, शुभम, परीक्षित डोगरा, ध्रुविका, अंश, कनिष्क, रिया, मुस्कान, दिया, अन्विक्षा, मृत्युंजय, स्टेना, वैशाली, देवांशी, सोनम, अभिराज, नमन, इप्शिता, दीक्षांत, अराधना, हुनर, रिजुल, हिमांशु हृदयांश, रिघम, प्रियांशी, आर्यन, स्वास्तिका, अरूंधति, हर्षित ने क्रमश: साउदी अरेबिया, यू० ए० ई० चाईना, यू० एस० ए०, एशिया, यूके, फ्र ांस, पौलेंड, इजिप्ट, ब्राज़ील, साउथ कोरिया, भारत इंडोनेशिया, ईराक, डी० आर० सी०, इज़राइल, जापान, कैनेडा, श्रीलंका, पाकिस्तान, स्वीज़रलैंड, अफ गानिस्तान, अर्जेनटीना, बंगलादेश, बेल्ज़्िायम, ईरान, स्पेन, क्रोएशिया, आस्ट्रिया, तुर्की साउथ अफ्रीका, इटली, आइवरी कोस्ट, यूकेन, ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन और चिले की प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई।
विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में रांउड स्क्वेयर हैड श्रीमती सुनीता शर्मा, एम० यू० एन० हैड श्रीमती सोनिका शर्मा, डिप्टी हैड श्रीमती मोनिका शर्मा सहित सामाजिक विज्ञान अध्यापिका श्रीमती पूजा शर्मा सहित अंग्रेज़ी विभाग के अध्यापकों श्रीमती नीलम ठाकुर, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती शिल्पी एवं कुमारी पारिका कटोच के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में अकादमिक समन्वयकों श्रीमती शशिबाला, श्रीमती कंचन लखनपाल, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूजा ठाकुर एवं सह समन्वयक श्रीमती कविता ठाकुर सहित श्री अरविंद कुमार एवं श्री किशोरीलाल का भरपूर सहयोग रहा। प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखननपाल एवं प्रधानाचार्या अकादमिक डॉ० हिामांशु शर्मा ने सारे समूह को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।