जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर में मंगलवार को मॉक मॉडल यूनाइटेड नेशनस’ का आयोजन किया गया। इसके दो मुख्य मुद्दों पर चर्चा की गई पहला ‘बच्चों को आपत्तिजनक स्थिति से बाहर लाना’ और दूसरा ‘झुगी के बच्चों की स्वच्छता और कुपोषण से बचाव।’
इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाने वाले छात्रों को विभिन्न देशों के बच्चों की स्थिति को जानने का बेहतरीन मंच प्राप्त हुआ। इसमें स्कूल के हैड ब्वॉय पीयूष ने अध्यक्ष एवं दिशा ने उपाध्यक्ष की भूमिका निभाई। चर्चा में कुल बत्तीस छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों में शेरिंग, खुशी, तान्या, आर्यन, तेंजिन, अमीषा, खुशी, सार्थक, ज्योतिरादित्य, रोहित, अरूल, जश्र, हर्षित, अर्शिया, ज्योति, खुशी, अभय सिंह, भूमि जैन, आकृति गुलाब, अंशिका, देवांशी, देवांश, कौशिक, हर्ष, सकेया, अचिष्णु, सूर्यांश पुरी, अर्श खान, इशिता, निखिल, सुविध, मुस्कान, आशुतोष, अनुज, आर्या, सूर्यांश ने क्रमश: यू० एस० ए० , रशिया, चाइना, जापान, साउथ कोरिया, फ्र ांस, अफगानिस्तान, ब्राज़्ाील, साउथ अफ्र ीका, ईरान, ईराक, जि़म्बाबे, अर्जनटीना, नार्वे, भूटान बंगलादेश, ओमान, जर्मनी, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, स्पेन, बैल्ज़्िायम, कैनेडा, यू० के०, चिली, इटली, साउदी अरेबिया, भारत, चैकरिपब्लिक, मैक्सिको जॉर्डन, म्यायामार, किरजिकीस्तान, युक्रेन तथा साउदी अरेबिया के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाई। स्टेना, रिया और अरिंदम ने प्रिफैक्ट की भूमिका निभाई। विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती नैना लखनपाल के दिशा निर्देशन में रांउड स्क्वेयर हैड श्रीमती सुनीता शर्मा एम० यू० एन० हैड श्रीमती सोनिका शर्मा डिप्टी हैड श्रीमती मोनिका शर्मा सहित सामाजिक विज्ञान अध्यापिका श्रीमती पूजा शर्मा सहित अंग्रेज़ी विभाग के अध्यापकों श्रीमती नीलम ठाकुर, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती शिल्पी एवं कुमारी पारिका कटोच के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के विधिवत निष्पादन में अकादमिक समन्वयकों श्रीमती शशिबाला, श्रीमती कंचन लखनपाल, कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती पूजा ठाकुर एवं सह समन्वयक श्रीमती कविता ठाकुर सहित श्री अरविंद कुमार एवं श्री किशोरीलाल का भरपूर सहयोग रहा। प्रधानाचार्या ने सारे समूह को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी है।