जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
भोजन के बारे में सोचते हुए आपका ध्यान केवल स्वाद पर ही रहता है। आप पौष्टिकता के प्रति जागरुक रहते है। सेहत के लिए जरुरी है पौष्टिकता । यही बताते के लिए बुधवा को द मैग्नेट पब्लिक स्कूल में पौष्टिकता आहार प्रतियोगिता हुई। कक्षा प्रथम से दसवीं के सभी बच्चे इस प्रतिस्पर्धा में शमिल हुए। सभी बच्चे अपने टिफिन पौष्टिक आहार से सजाकर लाए थे । बच्चों ने टिफिन में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का विशेष ध्यान रखा था। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अरुण चौहान ने स्कूल के सभी बच्चों के टिफिन का निरीक्षण किया और बच्चों को पौष्टिक आहार के बारे में कई बातें बताई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य जागरुकता उत्पन्न करना था।