• Mon. Nov 25th, 2024

सोलन में गुरुनानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा विशाल नागर कीर्तन

Byjanadmin

May 31, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सोलन में गुरुनानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा विशाल नागर कीर्तन एवं कीर्तन दरबार का आयोजन सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी सोलन द्वारा कल किया जाएगा । नगर कीर्तन दोपहर बाद 3 बजे गुरुद्वारा साहिब चंबाघाट से पांच प्यारो की अगवाई में निकाला जाएगा ।नगर कीर्तन दरबार मे अकालतख्त साहिब अमृतसर के जत्थेदार सिंह साहब भाई हरप्रीत सिंह जी ,अकालतख्त साहिब आनंदपुर साहिब के जत्थेदारभाई रघुबीर सिंह जी , एसजीपीसी हिमाचल प्रदेश के मेंबर सरदार दलजीत सिंह भिंडर विशेष रूप से शिरकत करेंगे । आज सोलन में जत्थेदार सिंह साहब भाई हरप्रीत सिंह ने आयोजित होने वाले समागम की तैयारियों का जायजा लिया और उचित दिशानिर्देश दिए । नगर कीर्तन में विशेष रूप से गतका पार्टी अपने जोहर दिखाएगे । वही स्थानीय रागी जत्था,ताडी जत्था एवम बीबियों का सुखमनी जत्थाकीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे। नगर कीर्तन में विशेष रूप से ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी ।नगर कीर्तन चंबाघाट से शुरू होकर मोहनपार्क ,ओल्डबसस्टेण्ड ,मालरोड, पुराने उपयुक्त कार्यालय ,से होता हुआ सपरून गुरुद्वारा साहिब में समाप्त होगा ।इस अवसर पर जगह खाने पीने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे ।सपरून गुरुद्वारा साहिब में शाम के कीर्तन दिवान एवं लंगर का आयोजन किया जायेगा ।सपरून गुरुद्वारा साहिब में शाम के कीर्तन दिवान एवं लंगर का आयोजन किया जायेगा ।अधिक जानकारी देते हुए

सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी के चैयरमेन तलविंदर सिंह सभरवाल ने बताया गुरुनानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा विशाल नागर कीर्तन एवं कीर्तन दरबार सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी सोलन द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कीर्तन दरबार मे अमृतसर साहिब के जत्थेदार सिंह साहब भाई हरप्रीत सिंह एसजीपीसी हिमाचल प्रदेश के मेंबर सरदार दलजीत सिंह भिंडर विशेष रूप से शिरकत करेंगे ।उन्होंने बताया कि कीर्तन दरबार मे सोलन ,शिमला ,कसौली डगशाई ,सुपथु, धर्मपुर, सपरून, डगशाई ,गड़खल, नाहन ,पोंटा साहिब,पटियाला,चंडीगढ, कालका, पिंजोर बॉम्बे, दिल्ली,कंडाघाट, की संगत भाग लेंगी ।उन्होंने बताया कि संगत के आने जाने व ठहरने का निशुल्क प्रबंध सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी द्वारा किया जा रहा है ।उन्होंने सभी से अपील की सब नगर कीर्तन में हिस्सा लेकर ओर समय पर पहुंचकर नागरकीर्तन की शोभा बढ़ाये ओर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करे।उन्होंने बताया कि 2 जून को कीर्तन दरबार कपूर काम्प्लेक्स में आयोजित होगा जिसमें विश्वप्रसिद्ध रागी जत्थे कीर्तन करेंगे और दोनों दिन लंगर का आयोजन होगा ।

अधिक जानकारी देते हुए अकालतख्त साहिब अमृतसर साहिब के जत्थेदार सिंह साहब भाई हरप्रीत सिंह ने बताया गुरुनानक देव जी के 550वे प्रकाश पर्व को समर्पित दूसरा विशाल नागर कीर्तन एवं कीर्तन दरबार सर्व सांझी गुरमत प्रचार कमेटी सोलन द्वारा किया जा रहा है उन्होंने बताया कि 2 जून को कीर्तन दरबार कपूर काम्प्लेक्स में आयोजित होगा जिसमें विश्वप्रसिद्ध रागी जत्थे कीर्तन करेंगे और दोनों दिन लंगर का आयोजन होगा ।उन्होंने कहा की आज के समय में हम सबको गुरुनानक देव जी द्वारा बताये गए रस्ते पर चलने की आवश्यकता है गुरुनानक देव जी ने हम सबको एकता व् भाईचारे का सन्देश दिया था। उनसे पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने हिमाचल के सिख सांगत व् ऐतिहासिक गुरुद्वारों की देख रेख के लिए उचित प्रबंध करने की बात कही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *